aware about cyber crimes in public places and schools

Cyber ​​Rahgiri कार्यक्रम के तहत Panipat Police ने सार्वजनिक स्थानों व School में विद्यार्थियों को Cyber Crime की जानकारी देकर किया जागरूक

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा बुधवार को राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर व स्कूल में विद्यार्थियों व आमजन को साइबर क्राइम व साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 के बारें में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया।

जिला में साइबर क्राइम जागरूक्ता अभियान के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक सतीश गौतम ने बताया कि आज के समय में साइबर अपराध चरम पर है। तकनीक के इस युग में जितनी तेजी से डिजिटल लेन देन को बढ़ावा मिला है उतनी ही तेजी से ठगी के नए-नए तरिके सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जागरूकता, सतर्कता की हमें साइबर क्राइम से बचा सकती है।

9210f8ff 00b2 4daf 930f 448b7810064a

किसी भी अज्ञात नंबर से प्राप्त हुए लिंक को ना खोले और किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ सांझा न करे। साइबर ठगों के निशाने पर हर वह आदमी है, जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है। फिर चाहे वह इंटरनेट मीडिया हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग।

bd778b29 ccfa 45ee 9caa fa11fddef5da

तुरंत हेल्प लाईन नंबर 1930 पर करें कॉल

उन्होंने बताया कि साइबर राहगीरी का मुख्य उद्देशय आमजन को साइबर अपराध व उनसे बचने के तरीकों बारे जानकारी देकर जागरुक करना है। अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाती है तो तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर आनलाईन शिकायत दर्ज करवाये। इसके अलावा साइबर अपराध थाना या नजदीक पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। जितनी जल्दी हो सके शिकायत दर्ज करवाये ताकि समय रहते साइबर फ्रॉड करने वाले अकाउंट को ब्लॉक करवाया जा सके।

cc37a74d 06f0 4179 9adb d439b70631d0

इन स्थानों पर पहुंची पुलिस की टीमें

आठ मरला चौक, टोल प्लाजा के नजदीक, नूरवाला चौक, फतेहपुरी चौक, रामलाल चौक, सेठी चौक, रेलवे स्टेशन परिसर, रिफाइनरी टाउनशिप, आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर, बापौली व छाजपुर में बस स्टेंड पर, समालखा में फ्लाई ओवर पुल के नीचे, सेक्टर 25 ट्रक युनियन में, इसराना में मांडी चौक, मतलौडा बस स्टेंड, सेक्टर 29 औद्योगिक क्षेत्र में फैक्टरियों में आमजन को जागरूक करने के साथ ही विक्टर पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम की जानकारी देकर जागरूक किया।

f03ede0a 549c 40ab 88e9 c3fcbbd0d3e4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *