Faridabaad: सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो शेयर करने पर दो भाई गिरफ्तार, पुलिस ने कार्रवाई शुरू की

चंडीगढ़ में पुलिसकर्मी की पत्नी का बीच सड़क रील बनाने का वीडियो वायरल, ट्रैफिक जाम होने पर FIR दर्ज

हरियाणा

चंडीगढ़ के सेक्टर-20 स्थित गुरुद्वारा चौक के पास एक महिला द्वारा बीच सड़क पर रील बनाने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में महिला हरियाणवी गाने पर नाचते हुए नजर आ रही है, जिससे सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। चौंकाने वाली बात यह है कि महिला, जो खुद पुलिसकर्मी की पत्नी है, सार्वजनिक स्थल पर इस तरह की हरकत करने के कारण विवादों में घिर गई।

क्या है पूरा मामला

मामला 20 मार्च का है, जब ज्योति नामक महिला, जो चंडीगढ़ पुलिस में तैनात एक पुलिसकर्मी की पत्नी है, जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े होकर लगभग 40 सेकंड तक नाचते हुए रील बना रही थी। इस दौरान ट्रैफिक बाधित हुआ और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने दर्ज की FIR, थाने से मिली जमानत

चंडीगढ़ पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की शिकायत पर थाना-34 में महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इतना ही नहीं, रील बनाने में शामिल एक अन्य महिला के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई। हालांकि, बाद में पुलिस थाने से ही उन्हें जमानत मिल गई।

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना मामला

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग इसे सड़क नियमों की अनदेखी बताते हुए महिला की आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स इसे ‘आजादी का गलत इस्तेमाल’ करार दे रहे हैं।

अन्य खबरें