हरियाणा के जिला हिसार में बार एसोसिएशन की ओर से चुनाव करवाया गया। जिसमें विनय बिश्नोई ने कुलदीप देशवाल को 306 वोटों से हराकर अपनी जीत का झंडा गाड़ दिया। बता दें कि जिला बार एसोसिएशन की ओर से प्रधान सहित 5 पदों के लिए शुक्रवार को चुनाव करवाया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने चुनावी रण में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपना मत का प्रयोग किया।
गौरतलब है कि हिसार बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रधान पद के लिए 6 प्रत्याशी अपने भविष्य आजमा रहे थे। हालांकि चुनाव परिणाम में जीत का अंतर ज्यादा नहीं रहा। इस दौरान विनय बिश्नोई ने अपने प्रतिद्वंदी कुलदीप देशवाल को मात दी। विनय ने कुलदीप को 306 वोटों से हराया। वहीं उप प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में विनोद कुमार और मनप्रीत के बीच कड़ा मुकाबला रहा। विनोद कुमार ने मनप्रीत को केवल 21 वोटों के अंतर से हराया और अपनी जीत दर्ज करवाई।
वहीं सचिव पद के लिए चुनावी प्रक्रिया में गौरव बैनीवाल ने बाजी मारी। गौरव बैनीवाल ने समीर भाटिया को 75 वोटों से मात देकर सचिव पद की कुर्सी पर अपना नाम अंकित किया। उधर सह सचिव पद के लिए हुए चुनाव में भी मुकाबला रोमांचक रहा। प्रवीण नैन ने अपनी प्रतिद्वंदी रेखा से 94 वोट ज्यादा लेकर अपनी जीत दर्ज करवाई, जबकि रेखा दूसरे स्थान पर रही।
हिसार बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में पहले कांटे की टक्कर रही। फिर दिकशेष जाखड़ ने सुनील कुमार सहदेव से 360 वोट ज्यादा लेकर अपनी जीत पर दबदबा बनाया। सुनील सहदेव 360 वोटों से पिछड़कर कोषाध्यक्ष की कुर्सी खो बैठे। चुनाव और मतगणना की प्रक्रिया के बाद हिसार बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। देर रात तक अधिवक्ताओं ने जमकर गुलाल उड़ाया और ढोल की थाप पर थिरकें।