सीएम सैनी 1

विनेश फोगाट को मिलेगा ओलंपिक रजत पदक के बराबर सम्मान, सरकार ने दिए तीन विकल्प, कैबिनेट बैठक में करदाताओं, उद्योगों और निकाय कर्मचारियों के लिए भी बड़े फैसले

हरियाणा

हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलंपिक के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लेते हुए पहलवान विनेश फोगाट को रजत पदक विजेता के समान लाभ देने की घोषणा की है। खेल नीति के तहत उन्हें 4 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, ग्रुप-A की OSP नौकरी, और HSVP का प्लॉट मिलने का प्रावधान है। लेकिन चूंकि अब वे विधायक बन चुकी हैं, सरकार ने उनसे पूछा है कि वे इनमें से कौन सा लाभ चाहेंगी।

हरियाणा आत्मनिर्भर कपड़ा नीति 2022-25 का विस्तार

सरकार ने हरियाणा आत्मनिर्भर कपड़ा नीति 2022-25 की अवधि को 18 दिसंबर 2026 तक बढ़ा दिया है। इसके तहत अब कैपिटल इन्वेस्टमेंट सब्सिडी योजना के लिए प्रोजेक्ट की संख्या पर कोई सीमा नहीं होगी, जिससे अधिक उद्योग इस नीति का लाभ ले सकेंगे।

Whatsapp Channel Join

करदाताओं को राहत: ‘हरियाणा एकमुश्त निपटान योजना 2025′ लागू

छोटे करदाताओं को राहत देते हुए सरकार ने संशोधित हरियाणा एकमुश्त निपटान योजना 2025′ को मंजूरी दी।

  • 10 लाख रुपये तक के बकाया टैक्स पर 1 लाख रुपये की छूट मिलेगी।
  • यह योजना 180 दिनों तक लागू रहेगी।

शहरी विकास के लिए 587 करोड़ रुपये जारी

पंचकूला में हुए शहरी स्थानीय निकायों के शपथ ग्रहण समारोह में सरकार ने स्टेट फाइनेंस कमिशन के तहत 587 करोड़ रुपये की राशि जारी की। इसके अलावा, शहरी स्थानीय निकाय विभाग की नई वेबसाइट और अन्य पोर्टल भी लॉन्च किए गए।

नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ा

हरियाणा सरकार ने नगर निगम के मेयर का मानदेय बढ़ाकर 30,000 रुपये, सीनियर डिप्टी मेयर का 25,000 रुपये, डिप्टी मेयर का 20,000 रुपये और पार्षदों का 15,000 रुपये कर दिया है। इसी तरह नगर परिषद और नगर पालिकाओं के अध्यक्षों और सदस्यों का मानदेय भी बढ़ाया गया है।

हरियाणा कैबिनेट के अन्य बड़े फैसले:

  • नगर निकायों में सरकारी विभागों की तरह भर्ती प्रणाली: ग्रुप A, B के पद HPSC और ग्रुप C, D के पद HSSC के जरिए भरे जाएंगे।
  • दुग्ध सेस के भुगतान में राहत: अब जुर्माने की दर 24% से घटाकर 12% साधारण ब्याज कर दी गई
  • शहरी विकास के लिए 587 करोड़ रुपये जारी और नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षदों के मानदेय में बढ़ोतरी।
  • शहरी स्थानीय निकाय विभाग की नई वेबसाइट और पोर्टल लॉन्च।

अन्य खबरें