Panipat

Panipat में गूंजेंगे भक्ति के स्वर, पंचदेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर भव्य भजन संध्या का आयोजन

हरियाणा पानीपत

एस.डी. विद्या मंदिर, हुडा, Panipat में पंचदेव मंदिर की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर 27 फरवरी 2025, गुरुवार को शाम 5:30 बजे भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

इस भक्ति संध्या को और अधिक दिव्य बनाने के लिए महाकाल की नगरी उज्जैन से पधारे सुप्रसिद्ध भजन शिरोमणि शर्मा बंधु अपनी मधुर भजनों की वर्षा करेंगे। आप सभी श्रद्धालुजनों से सपरिवार आमंत्रण है कि इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर भजनामृत का आनंद लें और पंचदेवों के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

9 1

एस डी विद्या मंदिर हुडा के लिए यह गर्व का क्षण है कि उसके प्रांगण में Panipat का पहला पंचदेव मंदिर स्थापित किया गया है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 26 फरवरी 2025 को पंचदेवों (भगवान शिव, श्री गणेश, भगवान विष्णु, माँ दुर्गा एवं सूर्य देव) की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

Whatsapp Channel Join

7 3

इस शुभ आयोजन की पूर्व संध्या पर 25 फरवरी 2025 को विद्यालय प्रांगण से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा बतरा हॉस्पिटल, साईं बाबा चौक सहित नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुई। शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं ने पंचदेवों के जयघोष किए और भक्तिमय गीतों पर नृत्य किया।

Panipat

इस अवसर पर एस डी एजुकेशन सोसायटी के संरक्षक रोशन लाल मित्तल, सचिव नरेश गोयल, वरिष्ठ सदस्य पवन गर्ग, विद्यालय प्रबंधक समिति के चेयरमैन सतीश चंद्रा, वाईस चेयरमैन विकास गर्ग, प्रधानाचार्या डॉ. अनु गुप्ता सहित हज़ारों विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भाग लिया।

8 3

अन्य खबरें