हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने रविवार को राजपुरा भैण गांव में धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। यहां बुढ़ापा पेंशन और पीने के पानी की समस्या पर चर्चा हो रही थी, तभी अचानक एक महिला ने खड़े होकर Vinesh Phogat से सीधे अपनी प्राथमिक मांग रख दी— “हमारे बच्चों को नौकरी दिलवाओ, बाकी कुछ नहीं चाहिए।” महिला की यह सादगी भरी मांग सुनकर सभा में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए और जोर से हंस पड़े।
विनेश फोगाट ने महिला की बात पर मुस्कुराते हुए कहा, “बच्चे पढ़ेंगे तो ही नौकरी पाएंगे, बिना पढ़े कैसे नौकरी लगेगी?” महिला ने तंज करते हुए जवाब दिया, “तेरी सिफारिश चलेगी तो नौकरी मिल जाएगी।” इस पर विनेश ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अगर मेरी सिफारिश चलती हो तो जुलाना वालों को नौकरी दिलवा दो, वीडियो बन रहे हैं।”
महिला ने इसके बाद बेटियों के लिए गांव में लाइब्रेरी की मांग रखी, ताकि उन्हें शहर न जाना पड़े। विनेश ने इसका सकारात्मक जवाब देते हुए कहा, “सारे काम जल्द ही होंगे, सब्र रखें।” महिलाओं का कहना था कि इतने दिन से सब्र रख ही रहे हैं, अब काम चाहिए।
विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल होने के बाद वह लोगों के बीच लौट आई हैं। पिछले कुछ दिनों से वह गांवों का दौरा कर रही हैं, और बिना राजनीतिक बयानों से बचते हुए स्थानीय समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रही हैं।
उनके हालिया प्रयासों में जुलाना के वार्ड 5 में टूटे हुए पानी सप्लाई लाइन को ठीक करवाना और NH-352 पर घटिया सामग्री से बने नाले के निर्माण कार्य को रुकवाना शामिल है। 24 फरवरी को हांसी रोड पर फुटपाथ निर्माण की जांच के दौरान विनेश ने पाया कि फुटपाथ में रोड़ा तय मानक से कम था। उन्होंने जेई को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जनता के पैसे से हुए विकास कार्य में कोई लापरवाही नहीं चलेगी।