HARYANA में बांगड़ इलाका लालों का गढ़ रहा है। लाल यानी देवी लाल, बंसी लाल और भजन लाल। इन लालों के गढ़ में शनिवार को PM Modi दहाड़ लगाएंगे। HISAR में आयोजित रैली में वे छह जिलों के भाजपा के 23 उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। यहां पर उनके निशाने पर कांग्रेस के साथ-साथ चौटाला परिवार रहेगा।
HISAR में सबसे ज्यादा विधानसभा सीटें हैं। इसका हरियाणा की राजनीति में बड़ा महत्व है। इसी के चलते PM Modi की शनिवार को HISAR में जनआशीर्वाद रैली का आयोजन किया गया है। रैली में पीएम के करीब तीन बजे पहुंचने की संभावना हैं। उधर, PM Modi की सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पहरा बैठा दिया गया है।
रैली में PM Modi हिसार,सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, दादरी के अलावा उचाना व नरवाना के भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे। रैली की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने भी रैली स्थल का मुआयना किया।
रैली में PM के साथ हिसार के 7, सिरसा के चार, फतेहाबाद के 3, भिवानी के 4, दादरी के 2 और जींद की दो सीटों से भाजपा प्रत्याशी मंच पर दिखेंगे। भाजपा के HARYANA चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी बिप्लब देव , कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी ,भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली के अलावा प्रदेश के सभी सांसद मौजूद रहेंगे।
HARYANA में विधानसभा चुनाव को नाक का सवाल बनाकर चल रही भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। स्टार प्रचारकों की धुआंधार रैलियों-जनसभाओं और रोड-शो के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज फिर हरियाणा आ रहे हैं।
14 सितंबर को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र और 25 सितंबर को सोनीपत के गोहाना में रैली कर चुके हैं। पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय देवी लाल और पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसी लाल व चौधरी भजन लाल के प्रभाव वाले भिवानी, चरखी दादरी, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा के अलावा जींद में भी रैली से निकला संदेश प्रभावी होगा।
रैली स्थल पर शुक्रवार को पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। 10 आईपीएस, 35 डीएसपी के 1800 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। PM का हेलिकॉप्टर एयरपोर्ट पर तैयार नए रनवे पर उतरेगा। रैली स्थल के चार किलोमीटर के दायरे में पुलिस बल तैनात रहेगा। एयरपोर्ट को सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने अपने कब्जे में लिया हुआ है। यहां एसपीजी की टीम ने भी मुआयना किया।
छह स्थानों पर होगी पार्किंग
रैली स्थल के पास छह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। सिरसा, फतेहाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को रैली स्थल के सामने महिला कॉलेज की ओर खड़ा कराया जाएगा। हांसी, भिवानी की ओर से आने वाले वाहनों को डीसीएम कंपनी की खाली जमीन पर पार्क किया जाएगा।
बरवाला,उकलाना की ओर से आने वाले वाहनों को गोशाला के पास खाली जमीन पर खड़ा कराया जाएगा। हर पार्किंग स्थल के लिए एक पुलिस अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी रहेगी।