हरियाणा के सोनीपत जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए गला रेतकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने देर रात खाना बनाने से मना कर दिया था।
चिकन काटने वाले चाकू से उतारा मौत के घाट
घटना सोनीपत के भैंसवान खुर्द गांव की है। आरोपी पति साहिल, जो दिहाड़ी मजदूरी करता था, ने गुस्से में आकर चिकन काटने वाले चाकू से 22 वर्षीय पत्नी निशा की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह सीधे अपनी मां के पास गया और कहा, कि मैंने पत्नी को मार दिया, मेरा बेटा रो रहा है, उसे चुप करा दो। यह सुनकर परिवार के होश उड़ गए।
14 महीने की शादी, दो महीने का मासूम बच्चा
निशा की शादी 17 फरवरी 2024 को साहिल से हुई थी। दो महीने पहले ही उसने एक बेटे को जन्म दिया था। साहिल अपनी पत्नी और बेटे के साथ अलग रहता था और परिवार के अन्य सदस्यों से उसका ज्यादा मेलजोल नहीं था।
सास-ससुर ने अस्पताल पहुंचाया, मगर नहीं बची जान
वारदात के बाद परिजनों ने लहूलुहान हालत में निशा को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मायके वालों ने लगाए गंभीर आरोप, आरोपी फरार
दिल्ली निवासी मृतका की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए दामाद पर निशा को लगातार प्रताड़ित करने और दूसरी शादी करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। फिलहाल, आरोपी साहिल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।