Sikh community

Panipat के PVR सिनेमा क्यों पहुंचा सिख समाज? बुलानी पड़ी पुलिस

पानीपत हरियाणा

Panipat के PVR सिनेमा में ‘इमरजेंसी’ फिल्म को हटाने की मांग को लेकर सिख समाज के लोगों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि फिल्म में कई सीन गलत ढंग से प्रकाशित किए गए हैं, जो उनकी भावनाओं को आहत करते हैं। अकाल तख्त साहिब ने भी इस फिल्म को ना चलाने की अपील की थी।

सिख समाज के सदस्यों ने पीवीआर सिनेमा के कर्मचारियों से मुलाकात की और फिल्म को तुरंत हटाने की मांग की। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि वे अपने उच्च अधिकारियों से इस मामले पर बात करें और फिल्म का प्रदर्शन रोकें। सिख समाज ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे पीवीआर सिनेमा के बाहर धरना देंगे।

सिख समाज का कहना है की फिल्म में सिख समाज की भावनाएं आहत होने वाले सीन हैं व अमर्यादित भाषा है। जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि फिल्म में सिखों के खिलाफ सीन और अमर्यादित भाषा के उपयोग वाले दृश्य काटे जाएं, अन्यथा सिख समाज इसका विरोध करेगा।

अन्य खबरें