समालखा से अशोक वार्ड नंबर 4 Gandhi कॉलोनी में पार्षद रेनू धीमान के प्रयास और प्रशासन के सहयोग से हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए क्रेच का उद्घाटन किया गया। यह क्रेच कामकाजी महिलाओं के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाने की दिशा में हरियाणा सरकार का एक बड़ा कदम साबित होगा। क्रेच में बच्चों की देखभाल के लिए 8 से 10 घंटे का समय तय किया गया है।
पार्षद रेनू धीमान ने बताया कि वार्ड नंबर 4 में अब तक कोई आंगनवाड़ी नहीं थी, जिससे महिलाओं और बच्चों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा था। उन्होंने बताया कि वार्ड में अब तक सरकारी राशन की दुकान, पार्क और शिवपुरी जैसी सुविधाएं भी नहीं थीं, जिन्हें बनवाने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं।
विधायक समालखा मनमोहन भड़ाना ने इस अवसर पर आश्वासन दिया कि वार्ड में सभी जरूरी कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाएंगे। इस उद्घाटन समारोह में विभाग की सुपरवाइजर रीना, अंजू, किरण, पुष्पा, सुशीला और सुमन भी मौजूद रहीं, जिन्होंने इस क्रेच के शुभारंभ में अहम भूमिका निभाई।