yamuna-nagar-congress vidhayak ne ek bar fir lgaya chetar ki sadak ke chori hone ka aarop

Yamuna nagar कांग्रेस विधायक ने एक बार फिर लगाया क्षेत्र की सड़क के चोरी होने का आरोप

यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा विधानसभा में सड़क चोरी का व्यक्तव्य देकर सुर्खियों में आए रादौर से कांग्रेस विधायक डॉ. बीएल सैनी ने एक बार फिर शादीपुर गुमथला मार्ग की जर्जर हालत को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। रादौर में आज पत्रकारों से बातचीत में विधायक डॉ. बीएल सैनी ने जर्जर शादीपुर-गुमथला मार्ग पर एक सप्ताह के अंदर सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं के साथ इस समस्या को लेकर आंदोलन करेगें। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान महिला फरियादियों की उड़ाई जा रही खिल्ली को लेकर भी निशाना साधा।

रादौर विधानसभा क्षेत्र खनन क्षेत्र

रादौर में आज अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रादौर से कांग्रेस विधायक बीएल सैनी ने शादीपुर गुमथला मार्ग की जर्जर हालत पर कहा कि रादौर विधानसभा क्षेत्र खनन क्षेत्र है। यहां सड़कों पर ओवरलोड धड़ल्ले से चलता है। जिससे सड़कों की हालत खस्ता है। कुछ सड़के तो ऐसी है जो अब कच्चे रास्ता बन चुकी है। करीब एक साल पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस सड़क के कंकरीट की बनाए जाने की घोषणा की थी। लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री की यह घोषणा पूरी नहीं हुई है। कई हादसे भी हो चुके है। जिसमें कई लोग अपनी जान गवां चुके है।

सरकार एक सप्ताह तक करें सकारात्मक कार्रवाई, नहीं तो होगा आंदोलन

सरकार आंखे बंद किए लोगों की मौत का तमाशा देख रही है। उन्होने सरकार का चेतावनी दी कि सरकार एक सप्ताह तक इस सड़क पर कोई सकारात्मक कार्रवाई करे नहीं तो वह कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ इस समस्या को लेकर आंदोलन करने पर विवश हो जाएगें।

सीएम की बोखलाहट से साफ आ रहा नजर

वही विधायक ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बोखलाहट से साफ़ नजर आ रहा है कि उन्हें अब हार का डर सताने लगा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार महिला सशक्तिकरण के दावे करती है, लेकिन जब कोई महिला फरियादी किसी मांग को जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष रखती है, तो मुख्यमंत्री द्वारा उनकी खिल्ली उड़ाकर उनको बेइज्जत किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि अगर उन्हें हार का इतना ही डर है, तो वह मुख्यमंत्री के पद से त्यागपत्र देकर किसी और को मौका दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *