FIR

Haryana में शाकुम्भरी राइस मिल पर सरकारी धान की खुर्द-बुर्द का आरोप, FIR दर्ज

हरियाणा यमुनानगर

Haryana के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने यमुनानगर की शाकुम्भरी राइस मिल मालिक और गारंटरों के खिलाफ सरकारी धान की खुर्द-बुर्द करने के आरोप में एफ.आई.आर दर्ज करवाई है। यह एफ.आई.आर यमुनानगर के थाना प्रतापनगर में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दर्ज की गई है।

विभाग को इस मिल से भंडारित सरकारी धान की भारी कमी की सूचना मिली थी। जांच के बाद अधिकारियों ने पाया कि शाकुम्भरी मिल से 38,000 से अधिक सरकारी धान के कट्टे गायब थे।

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजेश नागर ने बताया कि मिल को खरीफ वर्ष 2024-25 के लिए 67,759 सरकारी धान के बैग मिलिंग के लिए दिए गए थे। जांच में 38,000 से अधिक कट्टे कम पाए गए, जिससे सरकार को 3 करोड़ 29 लाख रुपये का भारी नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि अब इस मिल के बाकी भंडारित धान को नीलामी के माध्यम से बेचा जाएगा।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें