यमुनानगर CIA 2 पुलिस ने 18 सितम्बर को खारवन के पास तिरुपति प्लाईवुड फैक्टरी में लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी को भी बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों से वारदात में लूटे हुए पैसे, सोने की चैन और वारदात में प्रयोग किया गया असला बरामद किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक मोहित डांडा ने बताया कि जगाधरी के सिविल लाइन निवासी अनुज गोयल ने 18 सितंबर को पुलिस को शिकायत दी थी। अनुज गोयल ने बताया था कि उनकी खारवन भगवानपुर रोड पर तिरुपति प्लाईवुड के नाम से फैक्टरी है। फैक्टरी के लेन-देन के लिए वह हर रोज कैश लेकर आते हैं। 18 सितंबर को सुबह करीब 10:30 बजे उनकी फैक्टरी में चार युवक आए। उनमें से एक युवक ने अपनी जेब से पिस्तौल निकालकर मेरे सिर पर तान दी और बोला कि जो कुछ है सब कुछ निकाल दो।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डर के मारे अनुज के भाई अंचित गोयल ने रूपयों से भरा बैग मेज पर रख दिया। एक युवक ने पैसों का बैग उठा लिया और मेरे भाई अंचित गोयल के गले से सोने की चैन भी तोड़कर ले गए। जाते-जाते युवक हमारे मोबाइल फोन भी उठाकर ले गए। बैग में करीब 15 लाख रुपये थे। जगाधरी सदन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद, भिवानी के हैं दोनों आरोपी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीआईए 2 की टीम के इंचार्ज निरीक्षक अशोक कुमार ने अपनी टीम के साथ सीसीटीवी कैमरा और तकनीकी मदद से दादरी से दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान जिला भिवानी के गांव सांगा निवासी रोहित उर्फ नेपाली और भिवानी के गांव दुधवा निवासी अंकित खत्री के रूप में हुई है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी को बरामद कर लिया गया है।
ट्रक ड्राइवर ने पैसे देख बनाई योजना, एक दिन पहले रेकी कर दिया वारदात को अंजाम
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया है कि उनका एक साथी ट्रक ड्राइवरी का काम करता है। उसने कुछ दिन पहले इस फैक्टरी में अपनी गाड़ी खाली की थी। जब उसने गाड़ी खाली कर किराया लिया तो उसने देखा कि फैक्टरी मालिक के केबिन में काफी पैसे होते हैं। इस बात का उसने अपने साथियों को बताया तो उनके साथियों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। यह चारों वारदात के एक दिन पहले यमुनानगर आ गए थे। इसके बाद चारों ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है, अन्य आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही है।