Yamunanagar जिले के कस्बा छछरौली में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्कूल जा रही छात्राओं के साथ दो युवकों ने अभद्रता की। घटना का पता लगने पर छात्राओं के परिजन मौके पर पहुंच गए और एक आरोपी की चप्पलों से जमकर पिटाई की। जबकि दूसरा आरोपी मौका पाकर भाग गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पब्लिक ने भी किया हाथ साफ
वायरल वीडियो में छात्राओं के साथ एक महिला आरोपी को चप्पलों से पीटती दिख रही है। इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों ने भी आरोपी के ऊपर लात-घूसों और थप्पड़ों से हाथ साफ किया। पीड़ित किशोरी का कहना है कि आरोपी कई दिनों से उसका पीछा कर रहे हैं। विरोध करने पर उसके साथ अभद्रता करते हैं।
आरोपी पुलिस के हवाले
पकड़े गए आरोपी की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस मामले मेंथाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।