Leopard cub died in a road accident

Yamunanagar : सड़क दुर्घटना में तेंदुए के शावक की मौत, घने कोहरे के चलते राहगीरों ने कुत्ता समझकर किया नजर अंदाज

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

यमुनानगर में तेंदुए के शावक की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ शावक देवधर-बुड़िया रोड पर सड़क क्रॉस कर रहा था। घना कोहरा होने के चलते वो दिखाई नहीं दिया और किसी वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वन्य प्राणी विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद शावक के शव का अंतिम संस्कार किया।

बता दें कि यमुनानगर के देवधर-बुड़िया रोड पर मनभरवाला गांव के पास बुधवार देर शाम तेंदुए के एक शावक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। राहगीरों ने घना कोहरा होने के चलते पहले इस कुत्ता समझकर नजर अंदाज किया। लेकिन कुछ राहगीरों ने जब रुक कर देखा तो वह एकदम चकित रह गए। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत वन्य प्राणी विभाग को दी। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शावक के साथ उसकी मां भी मौजूद थी और यह दोनों सड़क क्रॉस कर रहे थे। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शावक की मौत हो गई इसके बाद उन्हें डर है कि गुस्से में कहीं उसकी मां किसी पर जानलेवा हमला न कर दे जिसके चलते वह उसके पास जाने से भी डर रहे थे। वन्य प्राणी विभाग की टीम ने मौके पर आकर शावक के शव को कब्जे में ले लिया लेकिन उसके बाद भी आसपास के गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Screenshot 1519

वही शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि तीन डॉक्टर्स की टीम ने वन्य प्राणी विभाग की सूचना पर उनके कलेसर स्थित कार्यालय पर आकर शव का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान सामने आया कि किसी छोटे वाहन की टक्कर से शावक के मुंह पर चोट लगी थी जिसके चलते ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसकी उम्र करीब 3 महीने थी।बता दें कि जहां यह हादसा हुआ है उसके कुछ ही दूरी पर जंगल है और यहां पर कईं गांव का घनी आबादी क्षेत्र भी है। इन गांवों में तेंदुए की चहल कदमी से दहशत का माहौल बना हुआ है।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 1520 1