यमुनानगर जिले के संधाय गांव में तेंदुए की एक ऐसी रोचक वीडियो सामने आई है। जो देखने में तो काफी खौफनाक और डरावनी है। लेकिन वाइल्ड लाइफ के जिला इंस्पेक्टर जयविंदर नेहरा ने इस तेंदुए को लेकर जो बताया है उसे सुनकर आपको तेंदुए से डर नहीं लगेगा बल्कि इस तरह की वीडियो आप इस पेड़ पर बैठे तेंदुए की कई बार देख सकते हैं।
अक्सर इस तरह की वीडियो आपने डिस्कवरी या नेशनल जियोग्राफी जैसे टीवी चैनल पर देखी होगी। लेकिन यह तस्वीर यमुनानगर जिले के संधाय गांव की एक जंगल की है। आप कल्पना नहीं कर सकते तेंदुआ सफेदे के पेड़ की ऊपरी चोटी पर बड़े ही आराम से बैठा है। अगर आप अंदाजा लगाए तो इसकी ऊंचाई 40 से 50 फीट आसानी से है। अब आप सोच रहे होंगे कि तेंदुआ यहां पहुंचा कैसे हैं। मैं आपको बता दूं की तेंदुआ अक्सर इस पेड़ पर बैठता है और इसका दीदार अक्षर गांव वाले करते रहते हैं। उनके लिए यह अलग और अटपटा नहीं है।
मगर जैसे ही पेड़ पर बैठे तेंदुए को लोगों ने देखा तो यहां अचानक से जमघट लग गया। तेंदुआ भी अचानक से घबरा गया और नीचे उतरने से हिचकिचा लगा । तेंदुए को देख लोगों ने वाइल्ड लाइफ विभाग को इसकी जानकारी दी। वन्य जीव अधिकारी जयविंदर नेहरा मौके पर पहुंचे। उन्होंने तेंदुआ को लेकर जो बातें बताएं उसे सुनकर आप आश्चर्यचकित कम और आपकी तेंदुए के प्रति आपकी दीवानगी और बढ़ जाएगी।