Armed men attacked a house

Yamunanagar में युवाओं के बीच हुई मामूली कहासुनी ने लिया भयानक रूप, घर में घुसकर महिला को पीटकर उतारा मौत के घाट

यमुनानगर

Yamunanagar में रादौर के जठलाना में युवाओं के बीच मामूली कहासुनी हो गई। जिसने बढ़ते-बढ़ते भयानक रूप ले लिया। झगड़े में एक महिला की जान चली गई। बता दें कि गांव में एक महिला के बेटे की कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद आरोपी महिला के घर पहुंचे और हमला कर दिया। युवकों ने महिला को इतना मारा की उसकी मौत हो गई। मृत महिला की पहचान 38 वर्षीय सुमन के रूप में हुई है।

डीएसपी रादौर आशीष चौधरी ने बताया कि मृतका की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के दो बच्चे साहिल और सोनू हैं। 

क्या है पूरा मामला जानिए 
बता दें कि कस्बा जठलाना में साहिल और उसका दोस्त दूध लेने के लिए एक दुकान पर गए थे उस पर कुछ लड़कों ने हमला कर दिया। साहिल और उसका दोस्त वहां से भाग खड़े हुए, लेकिन इन लोगों को यह नहीं मालूम था कि हमलावर उनके पीछे उनके घर तक पहुंच जाएंगे। जैसे ही साहिल अपने घर के अंदर दाखिल हुआ, उसके पीछे 7-8 लोग जिसमें युवक पुरुष और महिलाएं शामिल थीं। घर में घुसते ही उन्होंने साहिल पर हमला बोल दिया।

बेटे को बचाने के लिए मां बीच में आई

साहिल को बचाने के लिए उसकी मां सुमन भी बीच में आ गई। हमलावर जान लेने पर उतारू थे और उन्होंने सुमन पर ही हमला बोल दिया। 35 वर्ष की सुमन पर लात-घूसों की बौछार कर दी। हमलावर तब तक सुमन को पीटते रहे जब तक उसके प्राण नहीं निकल गए। जैसे ही इन हमलावरों पता लगा कि सुमन की मौत हो चुकी है तो यह लोग वहां से भाग खड़े हुए। हालांकि इस हमले में साहिल की जान बच गई।

Read More News…..