यमुनानगर में पोबारी घाट पर अवैध खनन पर सीएम फ्लाइंग की रेड हुई। देर रात तक चली कार्रवाई में टीम ने रेत से लदी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पकड़ी। इन पर 6 लाख 75 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।
टीम ने मिलकर अवैध खनन करने वाले वाहन चालकों पर धावा बोला और ट्रक्टर-ट्रालियों को अपने कब्जे में लिया। टीम में इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा, एसआई राजेश कुमार, एसआई जयकुमार, एसआई गुरमीत और एसआई अनीश शामिल रहे।
अवैध खनन माफिया में मचा हड़कंप
टीम की कार्रवाई से अवैध खनन माफिया में हड़कंप मच गया। कुछ वाहन चालक वाहनों को मौके से लेकर फरार होने में कामयाब रहे तो कुछ रेत को वहीं खाली कर निकल गए। टीम के सदस्यों ने उनका पीछा करने का प्रयास किया, पर अंधेरे का फायदा उठाकर वह चकमा देने में कामयाब हो गए। मौके से पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
क्या बोले जनहित याचिकाकर्ता अधिवक्ता वरयाम सिंह
जनहित याचिकाकर्ता अधिवक्ता वरयाम सिंह का कहना है कि अगर प्रशासन चाहे तो अवैध खनन के खेल में शामिल सभी लोगों तक पहुंच सकता है। लेकिन इसके लिए उन्हें अवैध खनन में पकड़े गए वाहनों के चालकों से सख्ती से पूछताछ करनी होगी। उनके मोबाइल फोन की जांच भी करानी होगी। जिससे इस अवैध खनन के खेल में शामिल सभी लोगों का राज सामने आ सकता है, लेकिन ऐसा होता नहीं दिखाई दे रहा।