आखिरकार Haryana कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट देर रात जारी हो गई है। कांग्रेस लिस्ट जारी होते ही बयानों की बौछार भी शुरू हो गई है। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री Kanwarpal Gurjar ने कांग्रेस की लिस्ट पर तंज कसा और बीरेंद्र सिंह को लेकर भी कई जुबानी हमले किए।
हरियाणा कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट का इंतजार जितना कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं को था उससे कहीं ज्यादा हरियाणा भाजपा नेताओं को भी था। देर रात हरियाणा कांग्रेस प्रत्याशियों की 8 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में कई चोकाने वाले नाम भी शामिल हैं। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री Kanwarpal Gurjar ने कांग्रेस लिस्ट पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि आखिरकार कांग्रेस प्रत्याशियों की आपसी मनमुटाव और वाद-विवाद के बाद लिस्ट जारी हो गई है।
बृजेंद्र सिंह का टिकट काटने पर Kanwarpal Gurjar ने बीरेंद्र सिंह को आड़े हाथ लिया उन्होंने कहा कि बीरेंद्र सिंह ने हमेशा व्यक्तिगत और पारिवारिक राजनीति की है इससे जितना उनको लाभ हुआ है उतना ही नुकसान भी हुआ है। Kanwarpal Gurjar ने कुमारी शैलजा के उस बयान पर भी पलटवार किया है जिसमें कुमारी शैलजा ने कहा था कि बीजेपी अंबाला में 10 काम गिनवाकर दिखाएं इस पर Kanwarpal Gurjar ने कहा कि अगर वह सामने आए तो मैं उनको काम गिनवा दूं मैं कुमारी शैलजा को 10 क्या 100 कामों की लिस्ट दे सकता हूं। आपको बता दें कि कांग्रेस ने फिलहाल गुरुग्राम सीट पर प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है लेकिन कांग्रेस की पहली लिस्ट में कई बड़े चेहरों का टिकट कट गया है और इस लिस्ट में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दबदबा साफ नजर आ रहा है।