पड़ोसी ने की दरिंदगी, नाबालिग को अगवा कर किया रेप, डराकर बेड में किया बंद

यमुनानगर

यमुनानगर में दरिंदे पड़ोसी ने 13 साल की नाबालिग को रात में अगवा कर रेप किया। बाद में उसे डराकर बेड में बंद कर दिया। सुबह जब किशोरी घर पर नहीं मिली, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन बच्ची का पता नहीं चला। जिस पर परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी।

वहीं पुलिस ने शिकायत मिलते ही तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि आधे घंटे में ही पीड़िता को खोज लिया गया था। पीड़िता पड़ोस में रह रहे गुरप्रीत के घर में बेड से मिली। गुरप्रीत को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अर्धबेहोशी हालत में मिली पीडिता

जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को जब बेड से निकाला तो उसकी हालत काफी नाजुक थी। गर्मी की वजह से वह अर्धबेहोशी की हालत में मिली। यदि जल्दी ही उसे बेड से न निकाला जाता, तो उसकी जान भी जा सकती थी। पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया,  जिसमें रेप की पुष्टि हुई है।

आरोपी के खिलाफ हो कठोर कार्यवाही पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उनका पड़ोसी इतना बड़ा दरिंदा निकलेगा, यह कभी सोचा भी नहीं था। उन्होंने पुलिस से मांग की कि आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग रखी।