कावड़ यात्रा को लेकर Yamunanagar प्रशासन ने रोड मैप तैयार कर लिया है। जिला प्रशासन ने कावड़ियों को कोई सुविधा न हो इसको लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। जिला प्रशासन ने कावड़ यात्रा के दौरान 600 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है जो कर यात्रा के शुरू होने से लेकर अंत तक डटे रहेंगे।
यमुनानगर जिला विभिन राज्यों के साथ लगता है। सुरक्षा को देखते हुए जिले में 20 नाके लगाए गए है। 28 ऐसी जगह भी है जो क्रिटिकल है वहां भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। जिला पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने कहा कि जिले में डायल 112 की 32 गाड़ियां व 30 मोटर बाइक भी पेट्रोलिंग के लिए लगाई गई है। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को भी दिशा निर्देश जारी किए गए है कि वो एंबुलेंस को भी अलर्ट पर रखें। उन्होंने कहां की कावड़ियों को किसी भी तरह से कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। SP गंगा राम पुनिया ने कहा कि डीजे पर अभी कोई प्रतिबंध नहीं है।