यमुनानगर में अपनी मांगों को लेकर सिख समाज एकजुट हुआ है। उन्होंने एसडीएम को अपनी मांगों को लेकर केंद्र और हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होने कई महत्वपूर्ण मांगों का जिक्र किया है।
सिख समाज के लोगों का कहना है कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का सरकारी हस्तक्षेप बंद होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर वोट बनाने की आखिरी तारीख रखी जाए।
सरकार के सामने रखी अपनी मांग
यमुनानगर में हरियाणा के तमाम सिख समुदाय के लोग जगाधरी की नई अनाजमंडी में एकजुट हुए। उन्होने केंद्र और हरियाणा सरकार के सामने कुछ मांगें रखी हैं। सिख समाज की तरफ से कहा गया है सिख संगत की वोट बनवाकर और उन्हे चुनकर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रबंधन सिख संगत को सौंपा जाए। इसके अलावा गुरु घरों का प्रबंधन करने वाले सेवकों को चुनने का अधिकार हरियाणा के सिख समुदाय के पास होना चाहिए ना की सरकार के पास।
वोट बनवाने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर करने की मांग
उन्होंने अपने ज्ञापन के माध्यम से मांग करी है की हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पूरी तरह से सिखों की धार्मिक संस्था है और सरकार और उन्य राजनीतिक दलों को इसमें हस्तक्षेप करना बंद करना चाहिए। सिख संगत की तरफ से ये ही कहा गया है कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए शेष सिख समुदाय की वोटिंग की तारीख बढ़ाई जाए। क्योंकि कई गांवों में अभी तक वोटर फार्म नहीं पहुंचे हैं इसलिए सिख समुदाय के वोट बनाने की आखिरी तारीख कम से कम 31 अक्टूबर की जाए।