ec9f5373e844aed11e2047c858e08423

जींद में ट्रेन के नीचे आने से युवक की मौत, मानसिक रुप से था परेशान

जींद हरियाणा

हरियाणा के जींद में ट्रेन के नीचे आने से एक युवक की मौत हो गई। मरने वाले की पहचान शमशेर सिंह के रूप में हुई जो कैथल शहर के खरादियां मोहल्ले का रहने वाला था। रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर उसका शव परिवार को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि शमशेर मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।

जानकारी के अनुसार, कैथल के खरादियां मोहल्ले में रहने वाले राम सिंह का बेटा शमशेर सिंह करीब पांच साल से जींद के जवाहर नगर में मकान किराए पर लेकर रह रहा था। शमशेर सिंह जींद की एक निजी कंपनी में काम करता था। मंगलवार देर शाम को उसने दिल्ली-बठिंडा रेल लाइन पर मालगाड़ी के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। ट्रेन के नीचे आने से शमशेर का सिर धड़ से अलग हो गया। शमशेर सिंह अविवाहित था और कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा था। जीआरपी के जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिवार को सौंप दी गई है।