Faridabad एक युवक ने बीती रात आगरा कैनाल में छलांग लगा दी, जिसके बाद से उसकी तलाश जारी है। युवक की पहचान वरुण (24) के रूप में हुई है, जो मिर्जापुर का निवासी था। वरुण के परिवार में उसकी पत्नी और ढाई साल का एक बेटा है।
परिजनों के अनुसार वरुण ने रात करीब 9:40 बजे खेड़ी पुल से गुजरते हुए आगरा कैनाल में छलांग लगाई। कूदने से पहले उसने अपनी बाइक पुल पर खड़ी की थी, जो बाद में पुलिस को मिली। बाइक में एक पासबुक मिली, जिससे वरुण की पहचान हुई। घटना के तुरंत बाद, गोताखोरों की टीम युवक के शव की तलाश में जुट गई। 19 घंटे बीत जाने के बाद भी शव नहीं मिलने पर एनडीआरएफ की टीम को मदद के लिए बुलाया गया है, जो अब तलाशी अभियान चला रही है।