images 8

Bahadurgarh : युवक का किया अपहरण, हत्या कर जलाया शव

झज्जर बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के बहादुरगढ़ में अपहरण के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उसके शव को जलाकर खुर्द-बुर्द करने की भी कोशिश की। हालांकि पुलिस ने गांव पाहसोर में राख और अवशेष बरामद किए है। पुलिस ने एक नामजद सहित अन्य पर अपहरण कर हत्या करने का केस दर्ज किया है। मुखबिरी के शक में व्यक्ति को मौत के घाट उतारे जाने की बात सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के बादली निवासी सपना ने बताया कि उसका पति मुकेश 30 अक्टूबर की रात घर में ही था। रात करीब साढ़े 10 बजे मनोज नाम का शख्स उनके घर पर 4 अन्य साथियों को लेकर आया। सपना का आरोप है कि आरोपी उसके पति को उठाकर गाड़ी में ले गए। उसके बाद से ही उसका कोई सुराग नहीं लगा। सपना ने इससे संबंधित शिकायत बादली थाना में दी। बादली थाना पुलिस ने सपना की शिकायत पर मनोज व अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण का केस भी दर्ज किया, लेकिन मुकेश का कोई सुराग नहीं लग पाया।

हत्या कर शव जलाया

Whatsapp Channel Join

इसी दौरान गुरुवार की सुबह सामने आया कि मुकेश की हत्या कर दी गई थी और शव पाहसोर गांव में एक भट्‌ठे के पास खुर्द-बुर्द करने के मकसद से जला दिया गया। बादली थाना सहित पुलिस की विभिन्न टीमें मौके पर पहुंची तो वहां राख के ढेर और कुछ अवशेष देखने को मिले। एफएसएल टीम भी तफ्तीश करने आई और अवशेषों को जांच के लिए साथ ले गई।

कुछ दिन पहले हुई फायरिंग में मुकेश का हाथ समझ रहें थे आरोपी

प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि कुछ दिन पहले फायरिंग की एक वारदात हुई थी। आरोपियों को शक था कि मुकेश ने उस मामले में मुखिबिरी की है। इसी वजह से उसे मौत के घाट उतार दिया गया। मामले में मनोज के अलावा सोनू, रिंकू व केसी आदि तीन नाम भी सामने आए हैं। हत्या की असल वजह, हत्या करने का तरीका और जगह फिलहाल सवाल बनी हुई है।

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

डीएसपी धर्मबीर सिंह का कहना है कि एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद शव जलाया गया है। इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है। कुछ आरोपियों के नाम सामने आए हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर मामला सुलझाया जाएगा।