FARIDABAAD MURDER

Haryana में चुनावी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से हमला

हरियाणा पानीपत विधानसभा चुनाव

Haryana के पानीपत जिले में स्थित कुराड़ गांव में चुनावी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। दरअसल दूसरे प्रत्याक्षी को वोट ना डालने पर कहासुनी हुई थी। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में जगरोशन ने बताया कि गांव कुराड़ का रहने वाला है। कल शाम जब मैं दवाई लेने के लिए स्टोर पर गया था तो रास्ते में शुभम और काकू नाम के दो युवकों ने मेरा रास्ता रोक लिया और मुझे पकड़ लिया। वह दोनों मेरे पेट में चाकू मारने वाले थे, मैनें अपने आपको बचाने की कोशिश की तो चाकू सीधा मेरे पैर में लग गया और आर-पार हो गया। मैने अपने आपको बचाने के लिए शोर मचाना शुरू किया तो वहां पर आस-पास के लोग इटकट्ठा होने लगे। जिसके बाद आरोपियों ने मुझे धमकी दी कि अगर वह और ज्यादा बकवास करेगा तो उसे जान से मार देंगे।

बता दें कि 5 अक्टूबर को जब जगरोशन वोट डालने के लिए गया था तो उसके गांव के दो युवक उस पर अपने मनचाहे प्रत्याक्षी को वोट डालने के लिए दबाब डालने लगे। जब जगरोशन ने उनको मना किया तो उसके बीच कहासुनी हो गई। इसी बात का बदला लेने के लिए उन्होंने जगरोशन पर हमला कर दिया। पुलिस ने जगरोशन के ब्यान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें