Haryana पुलिस में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बुरी खबर है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) द्वारा पुलिस कांस्टेबल के 5,600 पदों की भर्ती को फिलहाल रोक दिया गया है।16 अगस्त को HSSC ने पुलिस कांस्टेबल के 5,600 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसमें 4,000 पद पुरुष सिपाही, 600 पद महिला सिपाही और 1,000 पद IRB पुरुष सिपाही के लिए थे।
आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर 2024 को समाप्त हुई थी। CET पास उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था, पर अब तक भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने इस भर्ती की शिकायत चुनाव आयोग से की। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की इस शिकायत पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और आचार संहिता के दौरान हरियाणा में जारी भर्तियों पर रोक लगा दी।
ECI ने HSSC द्वारा पुलिस के 5,600 कांस्टेबल पदों के साथ ही TGT और PTI के 76 पदों पर जारी भर्ती प्रक्रिया को भी रोक दिया। हरियाणा में CET के नए संशोधन प्रस्तावित हैं। संशोधन के बाद नया CET आयोजित होगा, जिससे नए उम्मीदवार भी इन पदों के लिए पात्र बन सकेंगे। लाखों युवा नया CET आयोजित होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें भी पुलिस भर्ती में मौका मिल सके।