weather

सनातन भावनाओं को पहुंचाई ठेस अब मंदिरों में झाड़ू लगा रही हरियाणवी यूट्यूबर की पत्नी

हरियाणा

➤पायल मलिक ने मां काली के रूप में वीडियो बना विवाद खड़ा किया।
➤संतों से माफी मांगी, मंदिरों में सफाई कर धार्मिक सेवा की।
➤अरमान मलिक बोले- विवादों से टूट चुके, पंजाब छोड़ने की सोच रहे हैं।

हरियाणा के चर्चित यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी और बिग बॉस OTT 3 की कंटेस्टेंट पायल मलिक इन दिनों गहरे धार्मिक विवादों में घिरी हैं। सोशल मीडिया पर मां काली के वेश में बनाए गए एक वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें तीखी आलोचना, ट्रोलिंग और धार्मिक संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा।

image 2

इस विवाद के बाद पायल मलिक ने उत्तराखंड के हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी से मुलाकात की। उन्होंने संत के सामने बैठकर पूजा-पाठ किया और सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना की। यह पहला मौका नहीं था—इससे पहले उन्होंने पटियाला और मोहाली के काली माता मंदिरों में भी माफी मांगी और सात दिन तक मंदिरों की सफाई कर धार्मिक सेवा की।

Whatsapp Channel Join

image

पायल ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। वहीं उनके पति अरमान मलिक ने कहा, “मैं अंदर से टूट चुका हूं, हालात इतने खराब हैं कि हम पंजाब छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।”

विवाद की जड़ वह वीडियो है जिसमें पायल मलिक मां काली के वेश में दिखाई दीं। उन्होंने चेहरे पर काले रंग का मेकअप किया, त्रिशूल पकड़ा और नींबू की माला पहन रखी थी। इस पर शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने मोहाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने इसे सनातन धर्म का अपमान बताया।

image 1

धार्मिक संगठनों के दबाव के बीच पायल ने 22 जुलाई को पटियाला और फिर 23 जुलाई को मोहाली के खरड़ स्थित काली माता मंदिर में जाकर सार्वजनिक माफी मांगी। मंदिर प्रमुख निशांत शर्मा की सलाह पर उन्होंने सात दिन तक मंदिर की सफाई और सेवा की। तबीयत बिगड़ने के बावजूद वह अस्पताल से छुट्टी लेकर सेवा पूरी करने पहुंचीं।

पंजाब के वकील दविंदर राजपूत ने अरमान और पायल के खिलाफ अदालत में याचिका दाखिल की है। उन्होंने डीजीपी और एसएसपी को भी लिखित शिकायत भेजी है, जिसमें पायल के वीडियो और फोटोज को सबूत के रूप में पेश किया गया है। उनका कहना है कि माफी एक धार्मिक परंपरा है, लेकिन कानून अपना रास्ता लेगा।

यही नहीं, वकील ने हिंदू मैरिज एक्ट के उल्लंघन और अरमान की तीसरी शादी का भी आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर पहले भी अफवाहें उड़ी थीं कि अरमान ने बच्चों की केयरटेकर लक्ष से शादी की है। हालांकि इस दावे को यूट्यूबर फैमिली ने सिरे से खारिज किया।

अरमान मलिक पहले भी कई विवादों में रहे हैं। ‘बिग बॉस OTT 3’ में अपनी दोनों पत्नियों के साथ प्रवेश पर उन्हें बहुविवाह को बढ़ावा देने के आरोप लगे। शो के दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट विशाल पांडे को थप्पड़ भी मारा था। इससे पहले नवंबर 2024 में हरिद्वार में एक अन्य यूट्यूबर से मारपीट का आरोप भी उनके खिलाफ लगा था।

अब जब मामला धार्मिक भावनाओं से जुड़ गया है, तो पायल और अरमान की छवि और भविष्य दोनों दांव पर हैं। जहां वे धार्मिक गलती के लिए क्षमा मांग चुके हैं, वहीं कानूनी प्रक्रिया भी अपने रास्ते पर बढ़ चुकी है।