हर किसी की तम्मना होती है कि उसके होंठ सुंदर और गुलाबी दिखे। गुलाबी होंठों के लिए ना जाने किन-किन ब्यूटी ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया जाता हैं, लेकिन फिर भी होठ गुलाबी और सुंदर नहीं हो पाते। कई ऐसे लोग हैं जिनके होंठ काले होते हैं।
अगर आप भी चाहते हैं कि आपके लिप्स नेचुरली पिंक हो जाएं तो आज हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताते है, जिसका इस्तेमाल करके न सिर्फ आपके होंठ गुलाबी होंगे बल्कि सॉफ्ट भी होंगे।
अनार
होठों के कालेपन को दूर करने के लिए अनार के बीज का उपयोग करना बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए आपको कुछ अनार के दाने लेने है और अनार के दानों को हल्के से ठंडे दूध के साथ पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने होठों पर हफ्ते भर लगाएं।
हल्दी और मलाई
होठों को नेचुरल गुलाबी बनाने के लिए आप हल्दी और मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। होठों के कालेपन को दूर करने के लिए आप 1 चम्मच मलाई में 1 चुटकी हल्दी मिलाकर इससे होठों की मसाज करें। ऐसा कुछ दिन करने से आपके होंठ बेहद खूबसूरत हो जाएंगे।
एलोवेरा जेल
होठों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल एक नेचुरल और इफेक्टिव तरीका है। एलोवेरा जेल में कई तरह की मेडिसिनल प्रॉपर्टीज होती है जो स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में मदद करती है। ऐसे में रोजाना लिप्स पर एलोवेरा जेल अप्लाई करने से आपके होठों का कालापन तो दूर होगा ही साथ ही आपके लिप्स दोबारा पिंक और सॉफ्ट हो जाएंगे।
नाभि पर लगाएं सरसों का तेल
होठों की देखभाल के लिए बरसों से चली आ रही नाभि पर सरसों का तेल लगाने का घरेलू नुस्खा आज भी बहुत कारगर है। सोने से पहले सरसों की एक या दो बूंद नाभि पर लगाने से आपके होंठों का रूखापन दूर हो जाता है और प्राकृतिक रूप से होंठ मुलायम और गुलाबी हो जाते हैं।