yellow teeth

Yellow Teeth : दांतों के पीलेपन से हैं परेशान तो इन 4 चीजों का करें इस्तेमाल

Desi Nuskhe Health Lifestyle

Yellow Teeth : दांतों का खराब होना ऐसी समस्या है जो किसी को भी हो सकती है। भला मुस्कुराता हुआ चेहरा किसे पंसद नहीं होता। लेकिन मुस्कुराते हुए आपके सफेद मोती जैसे दांत न दिखकर पीले दांत दिखें तो चेहरे की न सिर्फ रौनक चली जाती है बल्कि दूसरों के सामने शर्मिंदिगी का भी सामना करना पड़ता है। कई बार लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल करते है। जिसकी वजह से न सिर्फ आपके दांत कमजोर होने लगते है बल्कि आपको कई तरह की परेशानियां भी उठानी पड़ सकती है।

पीले दांत ना तो आपकी सेहत के लिए अच्छे हैं और ना ही आपके आत्मविश्वास के लिए। अगर आप भी अपनी कीमती मुस्कान अपने पीले दांतों की वजह से नहीं बिखेर पा रहें है और ना ही लोगों के सामने खुलकर बात कर पा रहें है, तो ये पोस्ट आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है। इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे घरेलू उपाय जो दांतों के पीलेपन को दूर करने में काफी सहायक साबित हो सकते है।

1) नीम

बता दें कि दांतों से पीलापन हटाने के लिए नीम के पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है। नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो दांतों से बैड बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप थोड़ा सा नीम का पाउडर लीजिए और अपने दांतों पर ब्रश के साथ अप्लाई करके अच्छी तरह से दांतों की सफाई करें। दांतों का पीलापन दूर करने के लिए आप नीम के दातुन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

2) सरसों का तेल

दांतों का पीलापन दूर करने के लिए आप एक चम्मच सरसों के तेल में थोड़ा सा नमक मिलाकर अपने दांतों पर लगाए और थोड़ी देर बाद अपने दांतों को धो लें। इसके बाद आप ब्रश भी कर सकते है। इससे आपके दांतों का पीलापन दूर होने में मदद मिलेगी।

3) नींबू का छिलका या रस

नीबूं के छिलके या नींबू के रस का इस्तेमाल करके भी आप दांतों के पीलेपन को साफ कर सकते हैं। नींबू में साइट्रिक एसिड पाया जाता है, जो ब्लीचिंग का काम करता है। यह आपके दांतो का पीलापन कम करने में मददगार साबित हो सकता है।

4) बेकिंग सोडा

पीले दांतों को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप थोड़ा सा बेकिंग सोडा और थोड़ा सा नींबू का रस लेकर उन्हें अच्छी तरह मिक्स कर दीजिए। इसके बाद मिक्स किए हुए पेस्ट से अपने दांतों को अच्छी तरह से साफ करें। आपको असर जरूर दिखाई देगा। बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लीजिए।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *