Skin Care : अनप्लैनड पार्टी या अचानक से बुलाई गई मीटिंग में जाने से पहले डल स्किन की समस्या इंसान को टेंशन में डाल देती हैं। ऐसे में महिलाएं चेहरे पर ग्लो को लाने के लिए कई टिप्स को फॉलो करती हैं। लेकिन वो लॉन्ग लास्टिंग नहीं बन पाता है। स्किन केयर रूटीन को फॉलो करने के अलावा कुछ आसान होम रेमिडीज इस समस्या को हल कर सकती है।
जिससे त्वचा पर नजर आने वाले दाग धब्बों की समस्या भी हल हो सकती है और त्वचा का ग्लो भी बरकरार रहता है। आईए जानते हैं कुछ ऐसी आसान टिप्स, जिनकी मदद से इस्टेंट ग्लो पाया जा सकता है।
दही और दालचीनी फेस पैक

2 चम्मच दही में आधा चम्मच दालचीनी मिलाएं। अब इसमें 1 चम्मच बेसन और आधा चम्मच कॉफी एड कर दें। इस मिश्रण को 10 मिनट तक लगे रहने दें। इसे लगाने से चेहरे पर इस्टेंट ग्लो आ जाएगा। दही जहां चेहरे पर ताजगी लेकर आता है, तो वहीं दही से स्किन ब्राइट नजर आती है।
चावल का पानी और विटामिन ई कैप्सूल
देखिए चावल के पानी में विटामिन ई का कैप्सूल डालकर मिलाएं। अब इसे मिक्स कर दें और इसमें एलोवेरा जेल को डालें। इसे एक स्प्रे बॉटल में डालकर रख दें और इसे सुबह एठकर चेहरे पर स्प्रे करें। इससे स्किन मुलायम और हेल्दी नजर आती है। इसे लगाने से डार्क स्पॉटस की समस्या से बचा जा सकता है।

फिर है कैबेज और अंडा
करना है क्या है देखिए बंद गोबी को धोकर काट लें और उसमें चीनी और अंडा डालकर ब्लैण्ड कर लें। अब इससे चेहरे पर मसाज करें। चेहरे को क्लीन करने की जगह इसे 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर सामान्य पानी से धोएं। इससे स्किन पर ग्लो आने के अलावा इलास्टिसिटी भी बनी रहती है। क्योंकि गोबी में सल्फर की मात्रा पाई जाती है, जिससे डार्क स्पॉटस को दूर कर सकते हैं। इसमें चीनी में एएचए ग्लाईकॉलिक एसिड पाया जाता है, जिससे त्वचा में शाइन बढ़ने लगती है।

इसके बाद है अनार और बेसन
त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए अनार के दानों में बेसन को मिलाकर ब्लैण्ड करें और फिर उसमें कुछ बूंद गुलाब जल की मिला दें। इसे चेहरे पर अप्लाई करने से त्वचा का रूखापन कम होता है और त्वचा पर ग्लो मेंटेन रहता है। इससे स्किन हेल्दी बनी रहती है। साथ ही त्वचा में मौजूद काले दाग धब्बों को दूर करने में भी मदद मिलती है।
इन सबके अलावा है टमाटर और बेसन

देखिए टमाटर की प्यूरी में बेसन और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन एक्सफोलिएट होने लगती है। जिससे त्वचा का रूखापन कम हो जाता है और स्किन पोर्स में मौजूद इंप्योरिटी को क्लीन करने में मदद मिलती है। चेहरे पर कुछ देर मसाज करने के बाद सामान्य पानी से धो दें। हालांकि अगर आपको स्किन संबंधित कोई समस्या है तो यब नुस्खे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

