Important message or photo has been accidentally deleted on WhatsApp

WhatsApp पर गलती से हो गया है जरुरी मैसेज या फोटो डिलीट, ऐसे करें रिकवर

जरुरत की खबर Health

WhatsApp का इस्तेमाल हम सभी करते है लेकिन इसके बहुत सारे फीचर्स ऐसे है जिनके बारे में कम लोगों को ही पता है। कंपनी समय-समय पर ऐसे फीचर्स लाती रहती है जिससे यूजर्स को आसानी हो सके। कभी-कभार ऐसा होता है कि गलती से कोई ऐसा मैसेज या फोटो डिलीट हो जाता है जिसे हम डिलीट नहीं करना चाहते है अगर ऐसा आपके साथ भी होता है तो ऐसी स्थिति में आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है जिसका इस्तेमाल कर किसी भी मैसेज या फोटो को रिकवर किया जा सकता है।

दरअसल, वॉट्सऐप ने अपने Delete For me फीचर में बड़ा बदलाव किया है जिसकी जानकारी यूजर्स को दी जा रही है। पहले ऐसा होता था कि अगर हम गलती से कोई मैसेज डिलीट कर देते थे तो उसे रिकवर करना मुश्किल होता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। वॉट्सऐप के ने फीचर में यूजर्स डिलीट किए गए मैसेज को undo के जरिए रिकवर कर सकेंगे। इस फीचर के साथ यूजर्स के पास कोई मैसेज डिलीट करने के बाद तय वक्त में उसे वापस लाने का ऑप्शन मिलेगा। जैसे ही यूजर को एहसास होगा कि उसने गलती से कुछ डिलीट कर दिया है तो वो undo पर टैप कर मैसेज या फोटो की रिकवर कर पाएगा।

दूसरे फीचर की दी थी जानकारी

इससे पहले वॉट्सऐप ने एक दूसरे फीचर के बारे में भी जानकारी दी थी,जिसमें आप लिंक्ड डिवाइस पर भी अपनी चैट को लॉक कर सकते है। वॉट्सऐप के इस नए अपकमिंग फीचर की जानकारी WABetainfo नाम की वेबसाइट ने दी थी, साथ ही गूगल Play Store पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.11.9 update से भी इस चैट लॉक वाले इस फीचर का पता लगा था। चैट लॉक फीचर यूजर्स को आपकी चैट प्राइवेट रखने में हेल्प करता है।

ये भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *