aadhaar card update

Aadhaar Card को फ्री में अपडेट करवाने के बचे है सिर्फ इतने दिन, इसके बाद लगेगा चार्ज

जरुरत की खबर

अभी तक आपके पास Aadhaar Card को फ्री में अपडेट करवने का कुछ दिनों का और मौका है। अगर आपने दस साल तक अपने आधार को अपडेट नहीं करवाया है तो जल्द ही ये काम कर लें।

अभी आपको इस काम के लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से 10 साल पुराने सभी आधार कार्ड को 14 जून तक फ्री में अपडेट करवाने का मौका दिया गया है। अगर ये आपने भी 10 साल तक अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया है तो जल्द ही ये काम कर लें।

14 जून के बाद आपको आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए शुल्क देना होगा। अभी आप अपना पता भी बदलवा सकते है। इससे आपको कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। आधार कार्ड अपडेट होने पर आपको बैंक सर्विसेज और आधार कार्ड के सहारे नई सुविधाओं को लेने का मौका मिलेगा। आपको आज ही अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा लेना चाहिए।

Whatsapp Channel Join

ऐसे अपडेट करें आधार कार्ड

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। सबसे पहले गूगल पर uidai.gov.in टाइप करना होगा। उसके बाद माय आधार पर क्लिक करें। अब आपको आधार अपडेट सर्वेस में कई ऑप्शन दिखाई देंगे, जैसे रिक्वेस्ट फॉर एड्रैस वेलीडेशन, चेक आधार अपडेट स्टेटस,एड्रैस अपडेट। अब इनमें से आप किसी एक को सिलेक्ट करे सकते हैं। अब लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा।

अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाले, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे डालें। डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें। इसके बाद निवासी का मौजूदा डिटेल सामने आ जाएगा। इसके बाद आधार यूजर्स को अपनी डिटेल डालनी होगी। अगर सभी जानकारी सही दिखती है तो अगले हाइपरलिंक पर क्लिक करें। सभी प्रोसेस से गुजरने के बाद आखिर में आधार अपडेट अनुरोध स्वीकार कर लिया जाएगा और 14 अंकों का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर जनरेट हो जाएगा।

क्यों अपडेट करना है जरूरी?

आधार कार्ड एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है, जिसकी हर जगह जरूरत होती है। ये आपके पहचान पत्र की तरह काम करता है। किसी भी सरकारी सेवा के लिए आवेदन करते समय आधार कार्ड का उपयोग पहचान प्रमाण, पते के प्रमाण के साथ-साथ उम्र के प्रमाण के रूप में भी किया जाता है। वहीं, यदि आप आधार कार्ड अपडेट नहीं करते हैं, तो आपके कई जरूरी काम रुक सकते हैं।

खबरें और भी हैं