laptop charger

Laptop चार्जर के क्यों होते है दो हिस्से?

जरुरत की खबर Health

Laptop का यूज आज की लाइफस्टाइल में ज्यादात्तर लोग करते है। काम के अनुसार इसका उपयो कई लोगों के लिए बेहद जरुरी होता है। इसपर काम करने के लिए इसे चार्ज भी करना उतना ही जरुरी होता है। अकसर लैपटॉप को चार्ज करते वक्त यदि आपने इसके चार्जिंग वायर पर ध्यान दिया होगा तो आपको एक काला गोल हिस्सा दिखाई देता होगा।

आपमें में से शायद ही ऐसा कोई हो जिसे इस बारे में पता होगा कि आखिर यह काम क्या आता है। कुछ इसे यूंहि बेकार भी मानते होंगें, लेकिन आपको हम बता दे कि यह कोई बेकार चीज नहीं है यह बेहद काम में आने वाली वस्तु है। चलिए आपको बताते है इसका क्या उपयोग होता है, और क्यूं इसे वायर में दिया जाता है।

चार्जिंग वायर के इस हिस्से के कई नाम है इसे फेराइट बीड या फेराइट चोक या फिर फेराइट सिलेंडर भी कहा जाता है। यह एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है जो आने वाली हाई फ्रीक्वेंसी को कम करता है। यानि यह फेराइट बीड ही फ्रिक्वेंसी को दबाने का काम करता है। सरल शब्दों में कहें तो यह दोनों दिशाओं यानी एक डिवाइस की तरफ जानेवाली और आने वाली फ्रीक्वेंसी को कम करने में सहायक है।

Whatsapp Channel Join

अगर यह नहीं होगा तो आपका डिवाइस खराब भी हो सकता है। यानी कि जब कंप्यूटर के अंदर डाटा केबल या मेडिकल उपकरणों की पावर केबल या चार्जिंग केबल लगी होती है तो यह उपकरण उन सभी की रेडियो फ्रीक्वेंसी से डिवाइस को बचाता है। इस वजह से ही आपके काम में कोई दिक्कत नहीं आती। नहीं तो आसपास की रेडियो फ्रीक्वेंसी से आपकी स्क्रीन हिल सकती है झिलमिलाहट आ सकती है। इसके अलावा जब करंट पास होता है तो यह रेडियो एनर्जी बनाता है। इसके अंदर इतनी क्षमता होती है कि यह इन तारों से निकलने वाली रेडियो तरंगों के उत्पादन को रोक देता है और इस इलेक्ट्रिकल एनर्जी को बिना किसी नुकसान के चार्जिंग पर जाने देता है।

अन्य खबरें