MotherNature के लिए,आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए, हमार बच्चों के शुद्ध हवा देने के लिए, हमारे इस खूबसूरत पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पौधे लगाना जरूरी है। यही बात ‘नई राह’ संस्था समझ चुकी है। इसीलिए इन्होंने, पानीपत में सावन अधिकमास में पौधरोपण को बढ़ावा देते हुए।संस्था के सदस्यों ने SD इंटरनेशनल स्कूल के पास, सेक्टर-6 में हनु स्वीट से स्वाति और सुनील मित्तल के साथ मिलकर बेलपत्र , आंवला , त्रिवेणी जामुन , मोरिंगा अमरूद समेत अन्य 60 प्रजाति के पौधे लगाए। इस दौरान हिमांशु और मानसी चावला ने अपने बेटे रुद्रांश के जन्म दिवस पर त्रिवेणी, कड़ी पत्ता और बेलपत्र का पौधा रोपित किया। डॉ. हेमा और राज रमन का कहना है कि इन कार्यक्रमों के जरिए हमारे बच्चे भी प्रकृति के प्रति भावुक होते हैं और पौधो को संरक्षित भी रखते हैं।
सांस लेने के लिए आक्सीजन आवश्यक
हम सभी को सांस लेने के लिए आक्सीजन आवश्यक है और इसको देने वाला पेड़-पौधे को हमें बचाना ही है। इसलिए आप सब मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाए हमारी कोशिश रहेगी कि हम इनके चारों तरफ Tree Guards भी लगाएं।।हम भी किसी के द्वारा लगाए गए पौधों में सांस ले रहे हैं। लिहाजा आने वाली भावी पीढ़ी के लिए हमें भी पौधे लगाने चाहिए। Give Back to Society।