amritpal

Punjab के 13 सांसद 25 जून को लेंगे शपथ, Amritpal Singh का भी लिस्ट में नाम, जेल से आएगा बाहर?

देश पंजाब

Punjab : सोमवार को 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो चुका है। इसमें पंजाब के सांसदों के शपथ ग्रहण के लिए 25 जून का दिन तय किया गया है। सांसद की तरफ से शपथ लेने वाले 13 सांसदों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं, खास बात यह है की लिस्ट में पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले अमृतपाल सिंह का नाम भी शामिल है, लेकिन सवाल अब यह है की क्या अमृतपाल सिंह भी शपथ लेने के लिए खडूर साहिब पहुंचेगे? क्या उन्हें जेल से बाहर आने की अनुमति मिलेगी।

पंजाब में अमृतपाल सिंह एक ऐसे व्यक्ति है जो जेल में रहते हुए चुनाव लड़े और उसमें जीत भी हासिल करे लेकिन अब इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह में उनका पहुंचना अब कठिन नजर आ रहा है। शपथ ग्रहण के लिए उन्हें औपचारिक निमंत्रण भी मिल चुका है और दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक का समय दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद अमृतपाल सिंह का शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचना मुश्किल लग रहा है।

इस कारण से जेल में हैं बंद

आपको बता दें साल 2023 में वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह की एनएसए कानून के तहत गिरफ्तारी हुई थी। अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया है। एनएसए कानून के तहत सरकार बिना किसी औपचारिक आरोप के 12 महीने तक व्यक्ति को हिरासत में रख सकती है। अमृतपाल सिंह के जेल में एक साल पूरा होने के बाद एनएसए को बढ़ा दिया गया था। यही कारण है की अब वह शपथ ग्रहण में जा पाएंगे की नही यह बड़ा सवाल है। इस बारे में एडवोकेट राजदेव सिंह खालसा ने कहा है की अमृतपाल सिंह की बेल के लिए पंजाब सरकार के गृह विभाग और डीसी कार्यालय में एप्लिकेशन भेजी जा चुकी है। जब अमृतपाल सिंह के नाम ऑर्डर निकलेंगे, तब उन्हें जेल से बाहर लाकर संसद ले जाया जाएगा और सांसद की शपथ दिलाई जाएगी।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *