Kisan Andolan 2 Live Updates : हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर दिल्ली कूच को डटे किसानों का आज वीरवार को 10वां दिन जारी है। किसानों ने दिल्ली कूच को फिलहाल दो दिन के लिए स्थगित कर दिया है। केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मानने से इनकार के बाद किसान दिल्ली कूच को तैयार है। इसके लिए शंभू बॉर्डर पर हाईड्रोलिक क्रेन, जेसीबी व बुलेटप्रूफ पोकलेन जैसी भारी मशीनरी लाई गई है, लेकिन बुधवार को खनौरी बॉर्डर पर गोली लगने से हुई किसान की मौत के बाद दिल्ली कूच का निर्णय टाला गया है। आज वीरवार को किसान आगे की रणनीति बनाएंगे। उधर हरियाणा सरकार ने किसान आंदोलन को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी दो दिन के लिए और बढ़ा दी है।
इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन और पुलिस के बर्ताव के विरोध में आज वीरवार को भारतीय किसान यूनियन(चढ़ूनी ग्रुप) की ओर से हरियाणा में दोपहर 12 से 2 बजे तक दो घंटे के लिए रोड जाम करने का ऐलान किया गया है। ऐसे में आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। बताया जा रहा है कि किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी आज हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर पहुंच सकते हैं। यहां वह शुभकरण सिंह की मौत के मामले में वहां एकत्रित किसानों से जानकारी ले सकते हैं। गौरतलब है कि गृह विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और डबवाली में 23 फरवरी रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस भेजने पर पाबंदी रहेगी। बता दें कि हरियाणा सरकार ने इन जिलों में 11 फरवरी से मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी लगा रखी है।

वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि सरकार हमारी मांगें नहीं मान रही है। बुधवार को उन्होंने दिल्ली कूच को टाल दिया। उन्होंने कहा कि सभी यूनियन नेताओं के साथ वीरवार को चर्चा करने के बाद अगली रणनीति तैयार की जाएगी। उनहोंने तब तक के लिए सभी किसानों को बॉर्डर से दूरी बनाने की अपील की। इसके बाद किसान वापस बॉर्डर पर ही एकजुट होने लगे।

पंधेर बोलें हमारा आंदोलन बदनाम हो जाए, ऐसा नहीं होने देंगे
बता दें कि हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बुधवार को किसानों और पुलिस के बीच जमकर टकराव हुआ। किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए पुलिस की ओर से रबड़ बुलेट और आंसू गैस के गोले दागे गए। किसान और पुलिस के बीच हुई झड़प में एक किसान की मौत की खबर सामने आई है। जिसके बाद किसानों ने दिल्ली कूच दो दिन टालने का फैसला लिया। अब किसान संगठन दो दिन रणनीति बनाने के बाद किसान आगे फैसला करेंगे।

वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उनका कहना है कि हमारा आंदोलन बदनाम हो जाए, हम ऐसा नहीं होने देंगे। 200 मीटर पंजाब में घुसकर पैरामिलिट्री फोर्स ने किसानों पर हमला किया है। केंद्र सरकार ने जिस तरह से पैरामिलिट्री फोर्स का किसानों के लिए उपयोग किया है, वो गलत है। इसका खामियाजा केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा। किसान और मजदूर बिल्कुल भी झुकने वाले नहीं हैं।

किसान नेता ने जारी की फोटो, आरोप जवान फायरिंग करते आ रहे नजर
वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने एक फोटो भी जारी की है। जिसमें जवान फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। पंधेर का आरोप है कि पंजाब के जिला बठिंडा के गांव बलोह निवासी 23 वर्षीय शुभकरण सिंह की मौत हो चुकी है। जिसे ऑन द स्पॉट जो सिर पर गोली लगी थी, उसकी तस्वीर साझा कर रहा हूं। आरोप है कि इसके साथ ही सीधी फायरिंग होती दिखी है। जिसकी तस्वीर भी साझा की जा रही है। सीधी एसएलआर के साथ फायरिंग की जा रही है।

4 दौर की वार्ता विफल, आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हो सकती है बातचीत
बता दें कि अब तक किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच 4 बार की बैठक के दौरान मांगों पर वार्ता हो चुकी है, लेकिन उसमें किसानों की मांगों को लेकर सहमति नहीं बन पाई। अब एक बार फिर किसान नेताओं को केंद्र सरकार की तरफ से 5वें दौर की वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया है। इससे पहले दिल्ली में मंत्रियों की संयुक्त बैठक होगी। जिसमें किसानों की मांगों का रिव्यू किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि किसान नेताओं और सरकार के बीच आज होने वाली बैठक में मांगों पर सहमति बन सकती है। इससे पहले किसानों और सरकार के बीच हुई वार्ता में 5 फसलों पर एमएसपी देने का प्रस्ताव लाया गया था। जिसे किसानों ने आपसी वार्ता के बाद इनकार कर दिया था।