30 Oct 2023 पंचांग एवं राशिफल

देश धर्म पानीपत हरियाणा

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

🌹 दिनांक : 30 अक्तूबर 2023🌷

🌹 दिन – सोमवार🌷

Whatsapp Channel Join

🌹 विक्रम संवत – 2080🌷

🌹 शक संवत – 1945🌷

🌹 अयन – दक्षिणायन🌷

🌹 ऋतु – शरद🌷

🌹 मास – अश्विन🌷

🌹 तिथि – द्वितिया🌷 

🌹 नक्षत्र – कृतिका🌷

🌹 अमान्ता महीना – भाद्रपद🌷

🌹 योग – व्यतिपाता🌷

🌹 सूर्योदय – सुबह 6:20 पर🌷

🌹 सूर्यास्त – शाम 5:35 पर🌷

🌹 प्रथम करण – तैतिल🌷

🌹 द्वितीय करण – गारा🌷

🌹 दिशाशूल- पश्चिम🌷

🌹 चंद्रराशि – मेष🌷

🌹 सूर्यराशि – तुला🌷

🌹 शुभमुहूर्त – अभिजीत🌷

🎍🍎🌷🍎🍇🍎🌷🍎🎍

🍇पंचांग की जरूरत :

पंचांग का उपयोग मुख्यत्वे, काल गणना, तिथि वार, व्रत, शुभ मुहूर्त, देखने के लिए पंचांग का उपयोग किया जाता है. ज्योतिष गाइड के दैनिक पंचांग में नक्षत्र, योग, करन सहित, शुभ-अशुभ समय,  मुहूर्त, चंद्र बल, तारा बल पंचांग में आसानीसे उपलब्ध है। पंचांग का निर्धारण, ब्रम्हांड की गति पर निर्भर है. इसलिए जैसे जैसे पृथ्वी भ्रमण करती है, पंचांग समय क्षेत्र के अनुसार बदलता दिखाई देता है. इसलिए एक ही पंचांग अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग अलग हो सकता है, इसलिए सही पंचांग का समय निर्धारण के लिए,  क्षेत्र को चुनना अति महत्वपूर्ण है।

🎍🍎🌷🍎🍇🍎🌷🍎🎍

🍇नक्षत्र : 

आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

🎍🍎🌷🍎🍇🍎🌷🍎🎍

🍇योग :

नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम – विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

🎍🍎🌷🍎🍇🍎🌷🍎🎍

🍇करण : 

एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं – बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

🎍🍎🌷🍎🍇🍎🌷🍎🎍

🍇पंचांग क्या है :

पंचांग दैनिक ज्योतिषीय कैलेंडर है जो ग्रहों और सूक्ष्म स्थितियों के आधार पर चंद्र दिवस के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान करता है। इसमें पाँच विशेषताएँ शामिल हैं- तिथि (द लूनर डे), वार (सप्ताह का दिन), नक्षत्र (चन्द्र मेंशन), ​​योग (चन्द्र-सौर दिवस) और करण (आधा चन्द्र दिवस)। इन पांच विशेषताओं के आधार पर, ज्योतिषी किसी भी नए कार्य या हिंदू धार्मिक अनुष्ठान को शुरू करने के लिए मुहूर्त या शुभ समय का निर्धारण करते हैं और इसके साथ-साथ अशुभ समय को भी देखते हैं जिससे हर किसी को बचना चाहिए।

🎍🍎🌷🍎🍇🍎🌷🍎🎍

🍇दैनिक पंचांग और उसका महत्व

प्राचीन ऋषियों और वेदों के अनुसार, जब कोई व्यक्ति पर्यावरण के साथ सामंजस्य स्थापित करता है, तो वह सकारात्मक तरीके से प्रतिक्रिया देता है और व्यक्ति को उसके कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने में मदद करता है। हिन्दू दैनिक पंचांग इस सौहार्द को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसके उपयोग से व्यक्ति को तिथि, योग और शुभ-अशुभ समयों में ज्योतिषीय अंतर्दृष्टि प्राप्त होती है। जिससे हम सूक्ष्म संचार के आधार पर उपयुक्त समय के बारे में जान सकते हैं और अपने समय और कार्य का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं।

ज्योतिषी लोगों को सुझाव देते हैं कि वे अपने दैनिक पंचांग को रोजाना देखें और किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए इसका पालन करें जैसे कि वैवाहिक समारोह, सामाजिक मामलों, महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, उद्घाटन, नए व्यापार उपक्रम आदि जैसे शुभ कार्यक्रम इसके अनुसार करें।

🎍🍎🌷🍎🍇🍎🌷🍎🎍

🍇राशिफल :

🎍मेष राशि : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

image 366

दिन आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है। जो लोग जूतों का बिजनेस करते है उनके बिजनेस का विस्तार होगा। इस राशि के जो छात्र कॉमर्स फील्ड से है उन्हें कुछ नया सीखने को मिलेगा। किसी टॉपिक को समझने में शिक्षकों का सहयोग मिलेगा। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को कोई नई जिम्मेदारी मिलेगी, जिसे पूरा करने में आप सफल होंगे। अविवाहित जातकों को विवाह के अच्छे प्रस्ताव आयेंगे। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।

image 365

🎍वृष राशि : (ई, , , , वा, वी, वू, वे, वो)

image 367

पूरे दिन आपका मन आनंदित रहेगा। इस राशि के जो लोग कपड़े का बिजनेस करते हैं उन्हें उम्मीद से ज्यादा लाभ होगा। लम्बे समय से चली आ रही स्वास्थ संबंधी समस्याओं का अंत होगा। जो छात्र लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं उन्हें किसी बड़े संस्थान में दाखिला लेने का अवसर प्राप्त होगा। आपको किसी धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने का मौका मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उधार के लेन-देन से बचें।

image 365

मिथुन राशि :  (का, की, कू, , , , के, को, ह)

image 368

दिन मिला-जुला परिणाम देने वाला रहेगा। रुके हुए कार्यों को पूरा करने में किसी से ली गयी सलाह कारगर साबित होगी। दाम्पत्य जीवन में नयी-नयी खुशियां आयेंगी। बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। छात्रों के लिए सफलता के नए दरवाजे खुले नजर आयेंगे। बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा। लोहे का बिजनेस करने वालों के व्यापार में बढ़ोतरी होगी। लवमेट्स की तरफ से आपके मन पसंद का कुछ उपहार मिलेगा।

image 365

🎍कर्क राशि : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो)

image 369

दिन ठीक-ठाक रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको छोटी-मोटी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन परेशान होने की कोई बात नहीं है समय के साथ सारे कार्य पूरे भी हो जायेंगे। बिजनेसमैन को आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं, किसी नयी डील में पैसा लगाने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना बेहतर रहेगा। घर के कार्यों में बड़े भाई का सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में और मजबूती आयेगी।

image 365

🎍सिंह राशि : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

image 370

आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। जो लोग राजनीति में हैं उन्हें कोई बड़ा पद मिलेगा। लोगों के बीच आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। छोटे स्तर पर व्यापार करने वाले लोगों को उम्मीद से अधिक धन लाभ होगा। लवमेट के लिये दिन रिश्तों में मिठास भरने वाला रहेगा। आप अपने जीवनसाथी को किसी धार्मिक स्थल पर ले जायेंगे। इस राशि के जो लोग प्रॉपर्टी का काम करते हैं, उन्हें किसी जमीन से अच्छा मुनाफा होगा। ऑफिस में आपके कार्यों की तारीफ होगी। साथ ही इन्क्रीमेंट भी मिल सकता है।

image 365

🎍कन्या राशि : (ढो, , पी, पू, , , , पे, पो)

image 371

दिन बहुत अच्छा रहेगा। आप अपने सोचे हुये कार्यों को जल्दी पूरा कर लेंगे। इस राशि के वकील वर्ग के लोगों को किसी पुराने क्लाइंट से धन लाभ होगा। कार्यों में बड़े भाई का सहयोग मिलता रहेगा। इस राशि की महिलाएं अपना कार्य समय से पहले पूरा करने में सफल होगी, जिससे उन्हें रिलेक्स महसूस होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से किये गये कार्य में सफलता मिलेगी। अपनी वाणी पर जहां तक हो सके संयम रखें, किसी के बीच में बोलने से बचना होगा। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

image 365

🎍तुला राशि : (र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते)

image 372

आपका दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। इस राशि के जो लोग थियेटर और फिल्म लाइन में काम करते है उन्हें नई उपलब्धियां प्राप्त होंगी। अविवाहित जातकों को विवाह के अच्छे प्रस्ताव आयेंगे। लवमेट्स के लिये दिन शानदार रहने वाला है। प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों की बॉस तारीफ करेंगे। नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है। शाम को बच्चों के साथ खेलने में थोड़ा समय बिता सकते हैं। अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो उसमे सफलता प्राप्त होगी।

image 365

🎍वृश्चिक राशि : (तो, , नी, नू, ने, नो, या, यि, यू)

image 373

दिन सामान्य रहने वाला है। आपका व्यापार उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। अगर लम्बे समय से किसी बात को लेकर परेशान हैं तो जीवनसाथी के साथ शेयर करेंगे, इससे आपको सकून मिलेगा। पैसों से जुड़े लेन-देन करने से बचना होगा। किसी को बिना सोचे-समझे पैसा उधार देने से बचें। इस राशि के छात्रों को शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। विरोधी पक्ष पर हावी होने में आप सफल होंगे। साथ की किसी कोर्ट केस का फैसला आपके पक्ष में आयेगा।

image 365

🎍धनु राशि : (य, यो, भा, भि, भू, , फा, , भे)

image 374

दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। जीवन में आपको नया मुकाम प्राप्त होगा। इस राशि के जो लोग फैशन डिजाइनर हैं उन्हें अच्छे काम के लिए सम्मानित किया जायेगा। साथ ही जो लोग संगीत और गायन के क्षेत्र से जुड़े हैं समाज में उन्हें प्रसद्धि मिलेगी। आपको किसी बड़ी म्युजिक कंपनी से ऑफर भी मिल सकता है। जो लोग नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं उनके लिए दिन बहुत बढ़िया है, सफलता अवश्य मिलेगी।

image 365

🎍मकर राशि : (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

image 375

आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। हर किसी को साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे। इस राशि के जो लोग वकील हैं उन्हें किसी पुराने केस में सफलता प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र में आपको जूनियर्स का सहयोग मिलेगा। जो लोग जमीन खरीदना चाहते हैं उन्हें फायदे का सौदा मिल सकता है। घर वालों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में जाने का मौका मिलेगा। सोशल मीडिया पर दोस्तों की लिस्ट में इजाफा होगा।

image 365

🎍कुम्भ राशि : (गू, गे, गो, , सी, सू, से, सो, द)

image 376

दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। इस राशि के लेखकों का किसी समारोह सम्मान होगा, आपकी लेखनी की तारीफ हर जगह होगी। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना आपके लिये बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। आपकी मुलाकात किसी पुराने दोस्त से होगी आप दोनों बचपन की यादे ताजा करेंगे। समाजिक संगठन से जुड़े लोगों के पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा । कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग बना रहेगा।

image 365

🎍मीन राशि : (दी, दू, , , , दे, दो, , ची)

image 377

दिन सुनहरा रहने वाला है। पूरे दिन आपके चेहरे पर प्रसन्नता बनी रहेगी। इस राशि के जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं, ऑफिस में उन्हें सहयोगियों की मदद मिलेगी। जो लोग प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं उन्हें अधिक धन लाभ होने की उम्मीद हैं। आपको किसी पारिवारिक कार्य की वजह से दूसरे शहर की यात्रा करनी पड़ेगी। लवमेट के लिए दिन काफी अच्छा है। जो युवक नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें अच्छी नौकरी मिलने की उम्मीद है।

image 365

🎍(पं. दाऊजी महाराज, वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य एवं श्री अवध धाम मंदिर संस्थापक पानीपत) 🎍

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏