4 Indian students die by drowning in river in Russia

Russia में 4 भारतीय छात्रों की नदी में डूबकर मौत

देश

Russia में सेंट पीटर्सबर्ग के पास एक नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत हो गई और यहां स्थित भारतीय मिशन उनके शव को जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचानें के लिए रूसी अधिकारियों के साथ संपर्क में है। चारों छात्र वेलिकी नोवगोरोद शहर में स्थित नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। इनमें 18 से 20 साल के दो लड़के और 2 लड़कियां थी।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक भारतीय छात्रा वोलखोव नदीं में किनारे से थोड़ा दूर चली गई थी और डूबने लगी तो उसके साथ चार साथी उसे बचाने की कोशिश में लग गए। खबरों के अनुसार उसे बचाने की कोशिश में तीन और छात्र नदी में डूब गए। एक लड़के को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मास्को में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, हम शवों को जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। जिस छात्र की जान बचाई गई उसका उचित इलाज किया जा रहा है। सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय महा वाणिज्य दूतावास ने कहा कि ये छात्र वेलिकी की नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। उसने एक्स पर लिखा, शोक-संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं। उसने बताया कि परिजनों तक शव जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए वेलिकी नोवगोरोद के स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क बना हुआ है। महा वाणिज्य दूतावास ने कहा, शोक-संतप्त परिवारों से संपर्क किया गया है और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।

Block Title

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *