9 Nov 2023 पंचांग एवं राशिफल

देश धर्म पानीपत हरियाणा

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

🌹 दिनांक : 9 अक्तूबर 2023🌷

🌹 दिन – वीरवार🌷

Whatsapp Channel Join

🌹 विक्रम संवत – 2080🌷

🌹 शक संवत – 1945🌷

🌹 अयन – दक्षिणायन🌷

🌹 ऋतु – शरद🌷

🌹 मास – अश्विन🌷

🌹 तिथि – एकादशी🌷 

🌹 नक्षत्र – पूर्व फाल्गुनी🌷

🌹 अमान्ता महीना – भाद्रपद🌷

🌹 योग – इंद्र🌷

🌹 सूर्योदय – सुबह 6:25 पर🌷

🌹 सूर्यास्त – शाम 5:30 पर🌷

🌹 प्रथम करण – विष्टि🌷

🌹 द्वितीय करण – बावा🌷

🌹 दिशाशूल- पश्चिम🌷

🌹 चंद्रराशि – सिंह🌷

🌹 सूर्यराशि – तुला🌷

🌹 शुभमुहूर्त – अभिजीत🌷

🎍🍎🌷🍎🍇🍎🌷🍎🎍

🍇पंचांग की जरूरत :

पंचांग का उपयोग मुख्यत्वे, काल गणना, तिथि वार, व्रत, शुभ मुहूर्त, देखने के लिए पंचांग का उपयोग किया जाता है. ज्योतिष गाइड के दैनिक पंचांग में नक्षत्र, योग, करन सहित, शुभ-अशुभ समय,  मुहूर्त, चंद्र बल, तारा बल पंचांग में आसानीसे उपलब्ध है। पंचांग का निर्धारण, ब्रम्हांड की गति पर निर्भर है. इसलिए जैसे जैसे पृथ्वी भ्रमण करती है, पंचांग समय क्षेत्र के अनुसार बदलता दिखाई देता है. इसलिए एक ही पंचांग अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग अलग हो सकता है, इसलिए सही पंचांग का समय निर्धारण के लिए,  क्षेत्र को चुनना अति महत्वपूर्ण है।

🎍🍎🌷🍎🍇🍎🌷🍎🎍

🍇नक्षत्र : 

आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

🎍🍎🌷🍎🍇🍎🌷🍎🎍

🍇योग :

नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम – विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

🎍🍎🌷🍎🍇🍎🌷🍎🎍

🍇करण : 

एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं – बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

🎍🍎🌷🍎🍇🍎🌷🍎🎍

🍇पंचांग क्या है :

पंचांग दैनिक ज्योतिषीय कैलेंडर है जो ग्रहों और सूक्ष्म स्थितियों के आधार पर चंद्र दिवस के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान करता है। इसमें पाँच विशेषताएँ शामिल हैं- तिथि (द लूनर डे), वार (सप्ताह का दिन), नक्षत्र (चन्द्र मेंशन), ​​योग (चन्द्र-सौर दिवस) और करण (आधा चन्द्र दिवस)। इन पांच विशेषताओं के आधार पर, ज्योतिषी किसी भी नए कार्य या हिंदू धार्मिक अनुष्ठान को शुरू करने के लिए मुहूर्त या शुभ समय का निर्धारण करते हैं और इसके साथ-साथ अशुभ समय को भी देखते हैं जिससे हर किसी को बचना चाहिए।

🎍🍎🌷🍎🍇🍎🌷🍎🎍

🍇दैनिक पंचांग और उसका महत्व

प्राचीन ऋषियों और वेदों के अनुसार, जब कोई व्यक्ति पर्यावरण के साथ सामंजस्य स्थापित करता है, तो वह सकारात्मक तरीके से प्रतिक्रिया देता है और व्यक्ति को उसके कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने में मदद करता है। हिन्दू दैनिक पंचांग इस सौहार्द को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसके उपयोग से व्यक्ति को तिथि, योग और शुभ-अशुभ समयों में ज्योतिषीय अंतर्दृष्टि प्राप्त होती है। जिससे हम सूक्ष्म संचार के आधार पर उपयुक्त समय के बारे में जान सकते हैं और अपने समय और कार्य का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं।

ज्योतिषी लोगों को सुझाव देते हैं कि वे अपने दैनिक पंचांग को रोजाना देखें और किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए इसका पालन करें जैसे कि वैवाहिक समारोह, सामाजिक मामलों, महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, उद्घाटन, नए व्यापार उपक्रम आदि जैसे शुभ कार्यक्रम इसके अनुसार करें।

🎍🍎🌷🍎🍇🍎🌷🍎🎍

🍇राशिफल :

🎍मेष राशि : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

image 93

आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आप ऑफिस के रूके हुए कामो को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे, आप काम समय से पूरा करने में सफल भी होंगे। बच्चें अपने भाई बहन के साथ कोई गेम खेलने की जिद्द करेंगे। महिलाएं घर की साफ-सफाई में बिजी रहेगी। अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो समय उचित है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा। तरक्की के नये रस्ते खुलेंगे। बेरोजगारो को रोजगार के अवसर मिलेगे।

image 92

🎍वृष राशि : (ई, , , , वा, वी, वू, वे, वो)

image 94

आज का दिन शानदार रहने वाला है । आज आप अपने आपको उर्जावान महसूस करेंगे। मन में नई चीज़ों को जानने की उत्सुकता बनेगी। भाई-बहन किसी काम को पूरा करने में आपकी पूरी सहायता करेंगे । जीवनसाथी को लेकर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेगी । बच्चों का ज्यादा समय माता के साथ बितेगा।। लवमेट्स बाहर घुमने जाने का मन बनायेंगें जिससे रिश्तें में नयापन आयेगा। जीवन में चल रही समस्यायों से छुटकारा मिलेगा। करोबार में बरकत होगी। धन लाभ के भी योग बन रहे है।

image 92

मिथुन राशि :  (का, की, कू, , , , के, को, ह)

image 95

 आपका ज्यादा समय परिवार वालों के साथ बीतेगा इससे परिवारिक र्ति मजबूत होंगे। आपके दिनचर्या में बदलाव आयेगा। आज आप घर पर ही कुकिंग का आनंद उठाएंगे। परिवार वालों के साथ किसी गंभीर मुद्दे पर बात करेंगे। आज कोई बड़ा फैसला बिना सोचे समझे ना लें। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के विचारों से आज आप प्रभावित होंगे। लवमेटस आज थोडा परेशान हो सकते है। आपके काम में निरंतरता बनी रहेगी । सेहत अच्छी रहेगी

image 92

🎍कर्क राशि : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो)

image 96

आज आपको हर काम में सावधान रहने की जरूरत है। किसी से बात करते समय अपनी वाणी पर संयम रखे। कुछ आदतों में सुधार लाने से आपका दिन बेहतर होगा। जीवनसाथी के साथ आपको प्यार से बात करनी चाहिए, इससे रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। आप बच्चों को कहीं बहार घूमाने लें जाने का प्रॉमिस करेंगें। आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर थोड़ा ध्यान रखना चाहिए। पिता से आपको उचित सहयोग मिलेगा । रोजाना सुबह योगा करने से मोठापे से संबंधित परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

image 92

🎍सिंह राशि : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

image 97

आपको अपनी बातें दूसरों से शेयर करने से बचना चाहिए । आज आप अपने महत्वपूर्ण कागजातों की फाइल खोलेंगे, जिसमे आपको कोई पुरानी एफडी दिखेगी। दाम्पत्य जीवन को बेहतर बनाये रखने के लिए आपको गलतफहमी में पड़ने से बचना होगा और अपनी साथी पर विश्वास बनाये रखना होगा । लवमेटस के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है , आपके साथ सब बेहतर होगा। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है ,आपको पेट से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है ।

image 92

🎍कन्या राशि : (ढो, , पी, पू, , , , पे, पो)

image 98

आपके सितारे बुलंद रहने वाले हैं । अचानक धनलाभ होने के योग बन रहे है। आज आप अपने दिनचर्या की रुपरेखा बनायेंगे। शाम को किसी दोस्त के साथ बैठकर लम्बी बात होगी, जिससे आपकी कुछ परेशानियों का समाधान निकलेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। आज आप अपने जीवनसाथी को कोई गिफ्ट देने का वादा करेंगे। ऑफिस के किसी काम को करने में सहकर्मी आपसे सहायता लेंगे। मॉडलिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों को किसी अच्छी ब्रांड के लिये काम करने का ऑफर आयेगा ।

image 92

🎍तुला राशि : (र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते)

image 99

आज आपका दिन अनुकूल रहने वाला है । माता-पिता के साथ बैठकर घरेलु कार्यों की रूप रेखा बनायेंगे। ऑफिस में आपको आज अपने कार्यों को पूरा करने में थोडा समय लगेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आज आपको घर की कुछ जिम्मेदारियां मिलेंगी, जिसे निभाने में आप सफल भी होंगे। कोई दोस्त आपसे आर्थिक सहायता मांग सकता है। बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा। कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार में सौहार्द बना रहेगा। धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे

image 92

🎍वृश्चिक राशि : (तो, , नी, नू, ने, नो, या, यि, यू)

image 100

आप जीवन में किसी तरह के बदलाव को लेकर सोच-विचार करेंगे । किसी खाने की चीज़ के प्रति आपकी रुचि अधिक बढ़ सकती है । आपको अपनी सेहत का थोड़ा ख्याल रखना चाहिए । माता-पिता आपके काम में हाथ बंटाने की पूरी कोशिश करेंगे , जिससे वह आपसे प्रशंन होंगे। संतान पक्ष से आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे । दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ आएँगी, नन्हे मेहमान के आने के भी योग बन रहे है। विद्यार्थियों के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है। रिश्तों में मिठास भरेगा।

image 92

🎍धनु राशि : (य, यो, भा, भि, भू, , फा, , भे)

image 101

आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी। अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव आयेंगे, साथ ही आपके घर वाले भी इसपर विचार करेंगे। जिन छात्रों को करियर संबंधी किसी प्रकार की परेशानी आ रही है, उन्हें आज बड़े भाई या बड़ी बहन से मदद मिलेगी । बच्चों के साथ अच्छा समय बीतेगा। परिवार में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा। लवमेटस के लिए दिन सामान्य रहने वाला है। जीवन में चल रही समस्याओं का समाधान मिलेगा।

image 92

🎍मकर राशि : (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

image 102

आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है । दिन की शुरूआत में थोड़ी सुस्ती रहेगी । आपको किसी भी तरह की जिद्द करने से आज बचना चाहिए, वरना आपको परेशानी हो सकती है । सेहत में उतार-चढ़ाव से बचने के लिये आपको खान-पान पर ध्यान देना होगा । पैसों के मामले में आपको अपने जीवनसाथी की जरूरत पड़ सकती है । पारिवारिक रिश्तें बेहतर बने रहेंगे। लवमेटस एक दुसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे। समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी। सेहत के लिहाज से आप खुद को तंदरूस्त महसूस करेंगें।

image 92

🎍कुम्भ राशि : (गू, गे, गो, , सी, सू, से, सो, द)

image 103

आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आपका व्यक्तित्व खुशबू की तरह चारों तरफ महकेगा । आपको कोई बड़ी प्रसिद्धि मिल सकती है । परिवार में किसी जरूरी काम के पूरा हो जाने से मन प्रसन्न रहेगा । अविवाहित लोगों के लिए, उनका कोई रिश्तेदार फ़ोन करके विवाह का प्रस्ताव रखेगा। छात्र किसी काम को पूरा करने के लिये पिता की मदद लेंगे, जिससे उनका काम अच्छे से पूरा होगा । सेहत अच्छी बनी रहेगी। पारिवारिक रिश्तें मजबूत होंगे। करोबार में बरकत होगी।

image 92

🎍मीन राशि : (दी, दू, , , , दे, दो, , ची)

image 104

आज का दिन जीवन में सुनहरे पल लेकर आने वाला वाला है । आर्थिक रूप से आप मजबूत रहेंगे । दाम्पत्य जीवन मेंआपसी विश्वास के सहारे संबंधों में मजबूती आयेगी। आज अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगीद्य मेडिकल से जुड़े लोगों को कुछ नया सिखने को मिलेगा। आज आप अपने वाणी पर संयम रखं, नहीं तो घर का माहौल तनावपूर्ण हो सकता है। लवमेटस के लिए दिन सामान्य रहने वाला है। परिस्थितियां आपके अनुकूल होंगी। रूका हुआ पैसा वापस आयेगा।

image 92

🎍(पं. दाऊजी महाराज, वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य एवं श्री अवध धाम मंदिर संस्थापक पानीपत) 🎍

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏