kid death

Punjab में बारिश के कारण गई बच्ची की जान, पढ़िए पूरा मामला

देश पंजाब

Punjab में मानसून सभी जिलों में पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने आज 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यहां भारी बारिश के आसार हैं। जबकि गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला और जालंधर में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।वहीं लुधियाना में भारी बारिश के कारण एक घर की छत गिर गई। जिसके कारण करमजीत, उनकी पत्नी और 7 महीने की बेटी घायल हो गईं। लेकिन चार साल की बच्ची करमनजोत कौर की मौत हो गई।

होशियारपुर में बुधवार सुबह से जमकर बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश से कई रिहायशी इलाकों में जलभराव की समस्या बन गई है। सड़क से लेकर दुकानें सभी जलमग्न हो चुकी हैं। शिमला पहाड़ी चौक, कृष्णा नगर, कश्मीरी बाजार, सर्राफा बाजार, गोशाला बाजार, प्रभात चौक, गोकुल नगर, कमालपुर मुहाल, क्लॉक टावर आदि एरिया में पूरी तरह से बारिश का पानी भरा है।

हिमाचल में बरसात से पहले ही बांध फुल

वहीं हिमाचल प्रदेश में 7 जुलाई तक बारिश के आसार हैं, लेकिन मानसून कमजोर पड़ने की वजह से बारिश नहीं हो रही। आज भी राजधानी शिमला सहित अन्य जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल में मानसून की बारिश से पहले ही ज्यादातर बांध के जलाशय पानी से भर गए हैं। प्रदेश में इस बार भीषण गर्मी के कारण ग्लेशियर पिघलने से डैम का पानी डेंजर लेवल के आसपास पहुंच गया है।

असम में 2,208 गांव पानी में डूबे

वहीं असम में बाढ़ की स्थिति लगातार खराब हो रही है। मंगलवार को बाढ़ के कारण 3 और लोगों की जान चली गई। 23 जिलों में बाढ़ प्रभावित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 11.3 लाख से ज्यादा हो गया है। असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक फिलहाल राज्य के 2,208 गांव पानी में डूबे हुए हैं और 42,476.18 हेक्टेयर फसल भूमि को नुकसान पहुंचा है। साथ ही इस साल की बाढ़, भूस्खलन और तूफानों में मरने वालों की कुल संख्या 48 हो गई है।

गुजरात के जूनागढ़ में 30 गांवों का संपर्क कटा

गुजरात के जूनागढ़ में भारी बारिश के चलते सड़कें पानी में डूब गई हैं। इसकी वजह से 30 गांवों का संपर्क कट गया है। कच्छ, द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, सूरत, नवसारी, दमन- दादरा नगर हवेली, वलसाड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जहां बहुत भारी बारिश का अनुमान है।

67 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

यूपी में मानसून एक्टिव हो चुका है। लखनऊ, मथुरा समेत 5 शहरों में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। आज 67 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी और बिजली भी गिर सकती है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *