RASHID KHAN

Afghanistan के Rashid Khan ने कर दिया कमाल, International Cricket में Record बनाने वाले तीसरे गेंदबाज

खेल देश बड़ी ख़बर हरियाणा

अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने अपने करियर में एक और कमाल करके दिखा दिया है। राशिद खान ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए है। उन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में अपने 350 विकेट पूरे कर लिए है। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बन गए है।

राशिद खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाकर अफगानिस्तान का नाम रोशन कर दिया है। राशिद खान के अलावा वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 500 से अधिक विकेट चटकाए है। लेकिन राशिद खान ने दो सिर्फ 25 साल की उम्र में ही ये कमाल करके दिखा दिया है।

RASHID KHAN
RASHID KHAN

दरअसल, आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में राशिद खान ने 3 विकेट चटकाए और अपने करियर में 350 इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड पूरा कर लिया। ऐसा करने वाले अफगानिस्तान के राशिद खान टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए है। टी-20 इंटरनेशनल में राशिद खान के अब 133 विकेट हो गए है। राशिद ने ईश सोढ़ी को पछाड़ दिया है। ईश सोढ़ी ने टी-20 में 132 विकेट लिए थे। अब राशिद से आगे सिर्फ शाकिब अल हसन (140) और टिम साउदी है, साउदी ने 157 टी-20 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किए है।

Whatsapp Channel Join

AP21311447494838 1200x768

बता दें कि राशिद हाल में चोटिल थे। जिसके कारण भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज भी नहीं खेल पाए थे। अब फिट होने के बाद राशिद का यह पहला मैच था। टीम में वापसी के साथ ही राशिद ने इतिहास रच दिया। राशिद खान के टी-20 करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अब तक खेले 403 मैचों में 551 विकेट लिए है। वो इस प्रारुप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर है जबकि पहले नंबर पर डीजे ब्रावो है जिनके नाम पर 615 विकेट दर्ज है।

RASHID KHAN
RASHID KHAN

इसके अलावा मैच की बात करें तो आयरलैंड ने पहले टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए जिसके बाद अफगानिस्तान की टीम केवल 111 रन बना सकी। आयरलैंड ने पहले टी-2- में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।