former Pakistan Prime Minister Imran Khan was acquitted

एक साल बाद Pakistan के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan फर्जी निकाह केस में बरी, Court ने दिए फोरन रिहाई आदेश

देश बड़ी ख़बर

पाकिस्तान(Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान(Imran Khan) और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को इद्दत केस में इस्लामाबाद की अदालत(court) ने रिहा कर दिया है। इद्दत केस(fake marriage case) में उन्हें 7 साल की सजा और 5 लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना लगाया गया था, लेकिन अब कोर्ट ने आदेश दिया है कि अगर वे किसी और मामले में वॉन्टेड नहीं हैं, तो उन्हें तुरंत रिहा किया जाए।

इद्दत केस क्या है? इद्दत एक ऐसी अवधि होती है जो तलाक या पति की मृत्यु के बाद महिला को पुनर्विवाह से पहले बितानी होती है। बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर फरीद मनेका ने आरोप लगाया था कि बुशरा और इमरान खान ने इद्दत की अवधि के दौरान ही शादी कर ली थी। इस आरोप के चलते दोनों को फरवरी में दोषी ठहराया गया और सजा सुनाई गई। इमरान खान की गिरफ्तारी इमरान खान को पिछले साल 5 अगस्त को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी पाकिस्तानी रेंजर्स ने की थी और वे तब से जेल में बंद हैं। अब जब उन्हें इद्दत केस में रिहाई मिली है, तो उनके समर्थकों ने उनकी तुरंत रिहाई की मांग की है।

former Pakistan Prime Minister Imran Khan was acquitted - 2

तोशाखाना और साइफर केस इससे पहले इमरान खान को तोशाखाना और साइफर केस में भी रिहाई मिल चुकी है। तोशाखाना केस में इमरान खान पर आरोप था कि उन्होंने सरकारी उपहारों का गलत इस्तेमाल किया था, लेकिन इस मामले में उन्हें बरी कर दिया गया। साइफर केस में उन पर आरोप था कि उन्होंने एक गोपनीय पत्र चोरी किया था, लेकिन इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में उन्हें इस मामले में भी बरी कर दिया।

Whatsapp Channel Join

former Pakistan Prime Minister Imran Khan was acquitted -3

इमरान फैसले से गौहर खान खुश

समर्थकों की प्रतिक्रिया इमरान खान के समर्थकों ने उनकी तुरंत रिहाई की मांग की है। उनकी पार्टी PTI के चेयरमैन गौहर खान ने कोर्ट के फैसले को देश की जीत बताया है। गौहर खान ने कहा कि इमरान खान फैसले से काफी खुश हैं और उनकी रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

former Pakistan Prime Minister Imran Khan was acquitted -4

350 दिनों से जेल में बंद

350 दिनों से जेल में इमरान खान पिछले 350 दिनों से जेल में बंद हैं। उन्हें विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से कई में उन्हें अब बरी कर दिया गया है। उनकी रिहाई का आदेश आने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है और वे उनकी जल्द से जल्द रिहाई की मांग कर रहे हैं।

बुशरा बीबी किसी और मामले में वॉन्टेड नहीं

फर्जी निकाह मामले में फैसले का असर इस्लामाबाद की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने शनिवार को आदेश दिया कि अगर इमरान खान और बुशरा बीबी किसी और मामले में वॉन्टेड नहीं हैं, तो उन्हें तुरंत जेल से रिहा किया जाए। कोर्ट के इस फैसले के बाद इमरान खान की पार्टी और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

अन्य खबरें