ICSE-ISC Board Exam 2024 : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई और आईएससी बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट और टाइम टेबल जारी कर दिया है। सीआईएससीआई बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org के माध्यम से डेटशीट का शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
गौरतलब है कि त्योहारी सीजन के खत्म होते ही अब विद्यार्थियों के सामने परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। चारों ओर परीक्षा का माहौल नजर आने वाला है। वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने वर्ष 2024 के लिए इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE कक्षा 10) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC कक्षा 12) बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट और शेड्यूल जारी कर दिया है।
सीआईएससीई बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा देने वाले विद्यार्थी परीक्षा से जुड़ी तमाम जानकारी बोर्ड की ऑफशियल वेबसाइट cisce.org पर देख सकते हैं। शैड्यूल के अनुसार आईसीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी 2024 से शुरू होने जा रही है। यह परीक्षा पहले पेपर अंग्रेजी से शुरू होकर 28 मार्च 2024 को आर्ट पेपर 4 के साथ संपन्न होगी।
शेड्यूल के मुताबिक आर्ट पेपर की परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी तो वहीं अन्य विषयों की परीक्षा सुबह 11 बजे होगी। आर्ट के पेपर की अवधि 3 घंटे की होगी, जबकि अन्य विषयों की अवधि केवल 2 घंटे की होगी।
दूसरी ओर आईएससी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होकर 3 अप्रैल 2024 को संपन्न होगी। यह परीक्षाएं 2 बजे शुरू होंगी, जिनकी अवधि 3 घंटे की रहेगी। इसके इलावा प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को 15 मिनट का समय अलग से दिया जाएगा।
आईसीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का पहला पेपर 21 फरवरी 2024 को 11 बजे से अंग्रेजी विषय का होगा। पेपर का कुल समय 2 घंटे रहेगा। इससे पहले विद्यार्थियों को 10:45 बजे पेपर दे दिया जाएगा, ताकि वह 15 मिनट के दौरान अपने पेपर को आसानी से पढ़ सकें। इसी प्रकार 9 बजे वाली शिफ्ट के लिए 8:45 बजे पेपर बांटा जाएगा। पेपर सॉल्व करने के लिए विद्यार्थियों के पास 3 घंटे का समय रहेगा।
इस बार देरी से जारी की गई डेटशीट
बता दें कि इस बार सीआईएससीई ने 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट देरी से जारी की गई है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 की परीक्षाओं के लिए पिछले वर्ष 1 दिसंबर को ही डेटशीट जारी कर दी गई थी। तब तय शेड्यूल के अनुसार 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 29 मार्च तक होनी तय की गई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से प्रारंभ होकर 31 मार्च को संपन्न हुई थी।