World Cup 2023 AFG vs PAK

World Cup 2023 AFG vs PAK : अफगानिस्तान की जीत और वायरल हो गया हिंदुस्तानी, 2 बार पाकिस्तान काे दी शिकस्त

खेल देश पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

पहले भारत और अब अफगानिस्तान, पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप 2023 में दूसरे एशियाई मुल्क से हार का सामना करना पड़ा। भारत से मिली हार तो जैसे-तैसे पाकिस्तान के प्रशंसकों ने हजम कर ली, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप में जो हार पाक टीम को मिली है, उसे सालों तक शायद ही पाकिस्तानी समर्थक भूल पाएंगे।

अफगानिस्तान की टीम ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को हराया है। 283 रन के टारगेट को अफगानिस्तान की टीम ने महज 2 विकेट पर हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की पाक पर इस धमाकेदार जीत में एक  हिंदुस्तानी का भी हाथ है, जो वर्ल्ड कप के शुरू होने से महज 3 दिन पहले ही अफगानिस्तान की टीम से जुड़ा था। उसने अफगानिस्तान की टीम में ऐसी जान फूंकी कि एक नहीं, बल्कि दो-दो उलटफेर कर दिए। पहले इंग्लैंड और अब पाक को  चारों खाने चित किया।

अजय 3

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 23 अक्तूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मैच खेला गया। इस मुकाबले में अफगानियों ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए। भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में गजब का रिकॉर्ड रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 8 बार विश्व कप में (इस वर्ल्ड कप मैच को मिलाकर) मिली हैं। साथ ही आठों बार भारत ने पाक टीम को पटखनी दी है। वहीं सोमवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने भी पाक टीम को 8 विकेट से हराकर इतिहास रचने का काम किया। यह अफगानिस्तान की वनडे क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत थी।

Whatsapp Channel Join

अजय 1

पाक के खिलाफ भारतीयों का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में सातवें आसमान पर

हैरान कर देने वाली बात यह है कि पाक पर अफगानिस्तान की इस जीत में एक हिंदुस्तानी का भी हाथ था। जब बात हो वर्ल्ड कप की हो तो कोई भी भारतीय पाकिस्तान से कैसे हार सकता है। जी हम बात कर रहे हैं भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा की, जो इस वक्त अफगानिस्तान टीम के साथ हैं। वह अफगानिस्तान के साथ बतौर मेंटोर जुड़े हुए हैं। उनका इस ऐतिहासिक जीत में बहुत बड़ा हाथ रहा है। वैसे भी पाकिस्तान के खिलाफ भारतीयों का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में सातवें आसमान पर है।

अजय 2

हर बार पाक के खिलाफ जीत के हकदार बने अजय जडेजा

अजय जडेजा ने बतौर खिलाड़ी पाकिस्तान को 1996 और 1999 के वर्ल्ड कप में हराया था। भारत ने पाक के खिलाफ जहां 1996 का मैच 39 रन से जीता था। वहीं 1999 में पाकिस्तान को 47 रन से फिर हराया था। इन दोनों मुकाबले का हिस्सा अजय जडेजा थे। वहीं जब 2023 में 24 साल बाद वर्ल्ड कप में अजय का सामना एक बार फिर पाकिस्तान से हुआ। तो इस बार भी जीत जडेजा की ही हुई। बस फर्क इतना था कि वह इस बार खिलाड़ी नहीं बल्कि अफगानिस्तान टीम के मेंटोर थे।

अजय 4

यह पहला मौका नहीं, 1996 में भी दिया था पाक को दर्द

अजय जडेजा ने भारत के लिए 1992 से लेकर 2000 तक क्रिकेट खेला है। इस दौरान उन्होंने टीम भारत का 15 टेस्ट और 196 वनडे मुकाबलों में प्रतिनिधित्व किया है। अजय ने टेस्ट में 4 अर्धशतक के साथ 576 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 6 शतक और 30 अर्धशतक के चलते 5359 रन ठोके हैं। यह कोई पहला मौका नहीं है, जब जडेजा ने पाकिस्तान को दर्द दिया है। इससे पहले वर्ष 1996 के वर्ल्ड कप में जडेजा ने पाक के खिलाफ 25 गेंद में 45 रन बनाए थे। उनकी इस पारी के कारण भारत ने 287 रन लिए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 248 रन बना पाई थी। इसके 27 साल बाद उन्होंने बतौर मेंटॉर पाकिस्तान को जख्म दिया।