अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दूसरे दिन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो अलग-अलग इवेंट्स हुए। पहला इवेंट थीम ‘अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ के तहत आयोजित किया गया, जिसमें मेहमानों को जंगल सफारी का आनंद लेने का मौका मिला। शाम को दूसरा इवेंट हुआ, जिसका नाम ‘मेला रुज’ रखा गया था। इस कार्निवल में गेस्ट्स को डांस और सॉन्ग परफॉर्मेंस का आनंद लेने का मौका मिला।
बता दें कि प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहला दिन शुक्रवार था, सिंगर रिहाना ने स्टेज पर धमाल मचाया। जिसके बाद वनतारा थीम पर ड्रोन शो का आयोजन किया गया। दोनों इवेंट्स देर रात तक चले और मेहमानों को अटेंड करने के लिए पूरा अंबानी परिवार उपस्थित रहा। गुजरात के जामनगर में जारी 3 दिन के फंक्शन में कई देशी-विदेशी हस्तियां भी शामिल रही।

रात में अनंत अंबानी ने एक भावनात्मक स्पीच भी दी। उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बात की और उनके पिता मुकेश अंबानी भावुक हो गए। सेरेमनी के दौरान अंबानी परिवार ने एक फैमिली फोटोशूट भी करवाया। अनंत ने स्टेज पर कहा बीते 4 महीने मां ने रोज 18-18 घंटे काम किया, सारे अरेंजमेंट उन्होंने ही देखे। कॉकटेल नाइट के दौरान अनंत अंबानी ने एक और स्पीच दी, जिसमें उन्होंने अपने परिवार का धन्यवाद जताया और मां की मेहनत की सराहना की।

जामनगर से हुई दोनों के प्यार की शुरूआत
अनंत ने कहा आप सभी को यहां पाकर हम बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं। अगर आपको कोई तकलीफ हुई तो इसके लिए हम माफी मांगते हैं। मैं अपने पेरेंट्स, भाई-बहन और दीदी-जीजा का बहुत आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मेरे और राधिका के लिए इतना बड़ा इवेंट ऑर्गेनाइज किया। राधिका ने भी खास मौके पर अपने भावों को व्यक्त किया। उन्होंने कहा जामनगर में हम दोनों के प्यार की शुरुआत हुई। यहां पर हम दोनों के बीच प्यार भी हुआ।

तीनों बच्चों को परिवार की जड़ों से जोड़े रखना चाहती हूं : नीता अंबानी
वहीं कार्यक्रम में मुकेश अंबानी ने भी अपने बेटे की तारीफ की। उन्होंने कहा जब भी मैं अनंत को देखता हूं, मुझे मेरे पिता धीरूभाई अंबानी की झलक दिखती हैं। मैं अनंत में अपने पिता की शक्ति देखता हूं। नीता अंबानी ने बच्चों को जड़ों से जोड़े रखने की बात की। उन्होंने कहा तीनों बच्चों को परिवार की जड़ों से जोड़े रखना चाहती हूं। नीता अंबानी ने राधिका की भी सराहना की और कहा- ‘राधिका हमारे जीवन में रोशनी की तरह आईं।’

