मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज राधिका मर्चेंट(Anant Ambani-Radhika Merchant) के साथ शादी करने(take 7 vows today) जा रहे हैं। यह शादी मुंबई के BKC स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रही है। शादी की शुरुआत दोपहर 3 बजे बारात के साथ होगी। सबसे पहले साफा बांधने की रस्म(ritual begins with tying the turban) होगी और उसके बाद ‘मिलनी’ की रस्म होगी।
‘मिलनी’ की रस्म के बाद रात 8 बजे वरमाला होगी। फिर लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्में रात 9.30 बजे शुरू होंगी। शादी की थीम बनारस की परंपरा और संस्कृति पर आधारित है। इसमें बनारस की धार्मिकता, कला-शिल्प और व्यंजनों को शामिल किया गया है। शादी में भारतीयता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यह शादी तीन दिन तक चलेगी और सभी फंक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ही होंगे। इस शादी में देश-विदेश से कई वीआईपी मेहमान शामिल होंगे। इनमें पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, IOC के वाइस प्रेसिडेंट जुआन एंटोनियो, फीफा प्रेसिडेंट जिआनी इन्फेंटिनो सहित कई विदेशी हस्तियां भी शामिल हैं।
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, इंटरनेशनल मॉडल किम कार्दशियन और सैमसंग के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जे वाय ली भी शादी में शरीक होने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं। अनंत और राधिका की शादी के बाद तीन रिसेप्शन होंगे। फिल्म इंडस्ट्री से भी कई बड़े सितारे इन फंक्शंस में शामिल होंगे। इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज में स्पेनिश सिंगर लुईस फोंसी और नाइजीरियन रैपर रेमा भी इस शादी में शामिल होने के लिए मुंबई आ चुके हैं।
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल
14 जुलाई को होने वाले रिसेप्शन में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल होंगे। इसके अलावा रिलायंस और जियो के बड़े अधिकारी और कर्मचारी भी इन समारोहों में शामिल होंगे। 15 जुलाई वाले रिसेप्शन में आम जनता को भी बुलाया गया है। यह समारोह खास तौर पर साधारण लोगों के लिए आयोजित किया गया है। मेहमानों की सुविधा के लिए अंबानी परिवार ने 100 से अधिक प्राइवेट जेट का इंतजाम किया है।
2000 जेट किराए पर लिए
तीन फाल्कन-2000 जेट किराए पर लिए गए हैं, ताकि विशेष मेहमानों को मुंबई लाया जा सके। क्लब वन एयर के सीईओ राजन मेहरा ने बताया कि मेहमान अलग-अलग जगहों से आ रहे हैं और हर विमान कई राउंड लगाएगा। इसके अलावा अंबानी परिवार ने ITC, द ललित और ताज जैसे आसपास के होटलों को भी बुक कर लिया है, जिससे वहां की रूम दरें बढ़ गई हैं। BKC के दो लग्जरी होटलों में कमरों की कीमत 1 लाख रुपए तक पहुंच गई है।
सड़कें केवल ‘इवेंट व्हीकल’ के लिए आरक्षित
ट्राइडेंट और ओबेरॉय, मुंबई की वेबसाइट के अनुसार, 14 जुलाई तक उनके यहां कोई रूम उपलब्ध नहीं है। इस हाई-प्रोफाइल इवेंट के लिए, 12 से 15 जुलाई तक आयोजन स्थल के पास की सड़कें केवल ‘इवेंट व्हीकल’ के लिए आरक्षित रहेंगी। क्षेत्र की कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को 15 जुलाई तक वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी दी है।