asea cup ka final me mohammad siraaj ke keher ke aage mejbaan sri lanka ki team 15.2 over me 50 run per hue dhrashahi

Asea Cup का फाइनल में मोहम्मद सिराज के कहर के आगे मेजबान श्रीलंका की टीम 15.2 ओवरों में 50 रनों पर हुई धराशायी

खेल देश मनोरंजन हरियाणा

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल खेला जा रहा है। श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन भारतीय टीम के आगे उसके हौंसले पस्त हो गए। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में श्रीलंका के 4 विकेट लेकर रिकॉर्ड बना दिया।

मोहम्मद सिराज एशिया कप 2023 में 6 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। सिराज ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर निसानका को जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। तीसरी गेंद पर सिराज ने समाराविक्रम को पगबाधा (एलबीडब्लयू) आउट करा दिया।

चौथी गेंद पर सिराज ने असलंका को इशान किशन के हाथों कैच आउट कराया। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने धनंजय डिसिल्वा को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। छठे ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने डी शनाका का विकेट लिया। बारहवें ओवर में मोहम्मद सिराज ने के मैंडिस का विकेट लिया और सिराज ने उन्हें स्टम्प बोल्ड किया।

Whatsapp Channel Join

सिराज ने 7 ओवरों में 21 रन देकर झटके 6 विकेट

एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज के कहर के आगे मेजबान श्रीलंका की टीम 15.2 ओवरों में 50 रनों पर धराशायी हो गई। सिराज ने अपने दूसरे और पारी के चौथे ओवर में चार बल्लेबाजों को आउट कर श्रीलंका के खेमे में खलबली मचा दी। इसके बाद अगले ओवर में सिराज ने कप्तान धशुन शनाका को क्लीन बोल्ड कर अपना पंजा पूरा कर लिया। सिराज ने 7 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। वहीं हार्दिक ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने कुशल परेरा को पवेलियन भेजा।

5 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता

वहीं दूसरी ओर हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी अटैक पर आते ही विकेट झटकने शुरू कर दिए और 2.2 ओवरों में तीन विकेट लेकर श्रीलंका की टीम को 50 रनों पर ढेर कर दिया। श्रीलंका की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और कुसल मेंडिस ही सबसे ज्यादा 17 रन बना सके, जबकि दुशान हेमंथा ने 13 रन बनाए। इनके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। मेजबानों के 5 बल्लेबाज भारतीय अटैक के सामने खाता भी नहीं खोल सके। भारत को अब अपनी 8वीं एशिया कप ट्राफी पर कब्जा जमाने के लिए केवल 51 रनों की जरूरत है।