64 सदस्यीय टीम द्वारा ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे आज से शुरू

देश धर्म

इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद शुक्रवार से अब वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे हो रहा है। ज्ञानवापी में जुमे की नमाज के लिए नमाजी दोपहर एक बजे से आना शुरू करेंगे। लगभग डेढ़ बजे से नमाज शुरू होगी। दो बजे नमाज पढ़ कर नमाजी बाहर निकल जाएंगे। इस दौरान लगभग एक घंटे तक सर्वे का काम बंद रहेगा।

ज्ञानवापी परिसर में एएसआई की टीम सर्वे टोपोग्राफी से ही शुरू करेगी। पहले चरण में दो से तीन दिन तक पूरे परिसर का नक्शा तैयार किया जाएगा। उसके भौगोलिक ढांचे को समझा जाएगा। पांचवें दिन से रडार व कार्बन डेटिंग तकनीक के जरिये ज्ञानवापी के इतिहास की जानकारी जुटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। ज्ञानवापी परिसर का सर्वे 15 दिन में पूरा किया जा सकता है।

एएसआई की 64 सदस्यीय टीम में 34 लोग आज ज्ञानवापी परिसर में सर्वे कर रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से गोदौलिया से चौक तक जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है। दर्शनार्थियों को केवल दोनों तरफ से दर्शन के लिए बैरिकेडिंग से जाने की अनुमति है।

Whatsapp Channel Join

3 से 5 की अवधि में होती नमाज

प्रशासन की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि 3 से 5 के बीच की अवधि में मस्जिद परिसर में नमाज नहीं हो पाती, इसिलए उस दौरान टीम सर्वे करना चाहेगी, तो प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जाएगी। वहीं यदि किसी प्रकार की अड़चन सामने आती है, तो जुमे की नमाज के बाद भी सर्वे का काम हो सकता है।

300 मीटर पर लगाए वज्र वाहन

सर्वे को लेकर हर 300 मीटर पर वज्र वाहन लगाए गए है और आरएएफ के जवानों को काशी विश्वनाथ मंदिर के सभी द्वार पर तैनात किया गया है। एटीएस कमांडो द्वारा सभी द्वारों पर मोर्चा संभाला जा रहा है।