सासाा

शुभ मुहूर्त: 2 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 28 अप्रैल को ऊखीमठ से रवाना होगी बाबा की डोली

देश उत्तराखंड

करोड़ों शिवभक्तों के लिए शुभ समाचार है। पवित्र केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 2 मई को प्रातः 7 बजे भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना और पंचांग गणना के बाद बदरी-केदार मंदिर समिति के वेदपाठियों और आचार्यों ने इस शुभ तिथि का निर्धारण किया।

ऐसे होगा बाबा केदार की डोली का भव्य प्रस्थान

भगवान केदारनाथ की डोली 28 अप्रैल को ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। इससे पहले 27 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर में भैरवनाथ की विशेष पूजा की जाएगी।

Whatsapp Channel Join

डोली यात्रा का पूरा कार्यक्रम:

28 अप्रैल: ऊखीमठ से प्रस्थान, रात को गुप्तकाशी में विश्राम।

29 अप्रैल: गुप्तकाशी से फाटा पहुंचेगी डोली।

30 अप्रैल: फाटा से गौरीकुंड पहुंचेगी।

1 मई: गौरीकुंड से बाबा केदार की डोली पहुंचेगी केदारनाथ धाम।

2 मई: सुबह 7 बजे भक्तों के लिए खोले जाएंगे भगवान केदारनाथ के कपाट।

शिवभक्तों में उत्साह, यात्रा की तैयारियां जोरों पर

केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। प्रशासन और मंदिर समिति यात्रियों की सुविधाओं के लिए तैयारियों में जुटी हुई हैं। बाबा केदार के दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु उमड़ने की उम्मीद है।

शिवभक्तों के लिए यह खबर किसी सौगात से कम नहीं है। अब बस इंतजार है 2 मई का, जब बाबा केदार के दर्शन के लिए धाम के कपाट खुलेंगे और पूरे धाम में ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे गूंज उठेंगे।

अन्य खबरें